
माउंट कोलंबस स्कूल डॉ अम्बेडकरनगर, दक्षिणपुरी में अभिभावकों के साथ कर रही धोखाधड़ी।
संवाददाता, सक्सेस मीडिया न्यूज़।
दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में स्थित माउंट कोलंबस स्कूल में फर्जी एडमीशन फॉर्म भरवाकर अभिभावकों को उल्लू बनाने का काम कर रही है।

सीट न होने के बावजूद माउंट कोलंबस स्कूल में ऑनलाइन फॉर्म लगातार भरवाया जा रहा है फॉर्म के चार्जेज है 300 रूपये, बच्चों का टेस्ट भी ले रहे हैं लेकिन जब अभिभावक एडमिशन के लिए जा रहें हैं, पहले तो मना कर रहे हैं कि सीट खाली नही है, अभिभावक के पूछने पर जब सीट खाली नहीं है तो फॉर्म क्यों भरवाया जा रहा है, प्रबंधन से पूछने पर बोलते हैं आपका बच्चा टेस्ट में फ़ैल हो गया है वह भी बिना बच्चो के टेस्ट पेपर चेक किये।
सीट खाली नहीं है इसके बावजूद कोई अभिभावक आता है तो उसे यही बोलते हैं कि आप ऑनलाइन फॉर्म भरो, फॉर्म का शुल्क 300 रूपये है।
दिल्ली जैसे शहर ऐसी घटना हो रही है जहाँ सिसोदिया गर्व से कहते है स्कूलों की स्थिति अच्छी हो गयी है।
