Sie können eine hochwertige Replica Cartier Uhr mit einem Rabatt von 70% und kostenfreiem Versand kaufen.
Buy on clubwatches.uk to enjoy a quick order, and receive your Hot Sale luxury Replica Rolex Watches 70% off at home as soon as possible!
A five-piece link metal Jubilee bracelet and fluted bezel give replica Panerai watches a unique look. We sell the perfect Panerai replica watches.
विनोद कुमार जैन।
बक्सवाहा :- मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार शासकीय महाविद्यालय बकस्वाहा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र-छात्रा इकाई का सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को गोद ग्राम जुझारपुर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ पुष्पा सामवेदी, मुख्य अतिथि रामकुमार जी उप-अनुभागीय वनमंडल अधिकारी, अतिथि ई. देवकीनंदन गंधर्व अध्यक्ष जनभागीदारी समिति और महेंद्र जैन साथी जनभागीदारी समिति सदस्य ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्पित कर एवं फीता कर किया। जिसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना एवं लक्ष्य गीत की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम अधिकारी अवधेश प्रताप सिंह एवं श्रीमति श्रद्धा राठौर ने कार्यक्रम की रूपरेखा में बताया कि शिविर दिनांक शुक्रवार से गुरूवार तक (सात दिवसीय) चलेगा। जिसमें हर दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन मुख्यतः सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बौद्धिक शामिल रहेंगे।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, सेवा भाव, अनुशासन, मदद की भावना और राष्ट्रीय सेवा विकसित करना है। आज शुभारंभ पर बेटी बचाओ अभियान और नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाल कर किया। जिसके पश्चात उपस्थित अथितियों, महाविद्यालय समस्त स्टॉफ और छात्र-छात्राओं को भोजन प्रदान किया गया।
आज के कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की छात्रा प्रतीक्षा यादव और निहारशी रावत को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण के लिए मुख्य अथितियों द्वारा मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आज के कार्यक्रम में शैक्षणिक स्टॉफ में श्री शिवम शुक्ला, डॉ मनोज चौरसिया, अंकुश जैन, रामप्रकाश कुशवाहा तथा बहादुर सिंह, फईम उद्दीन सहित समस्त अशैक्षणिक स्टॉफ मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में समस्त अथितियों का धन्यवाद ज्ञापन पुष्पेंद्र कुमार अहिरवार, क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया गया।