युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव आशिक मंसूरी बकस्वाहा के नेतृत्व में गांव गांव जाकर राहुल गांधी जी की योजना के बारे अवगत कराया।

Designed with various features, the 1:1 wholesale replica Tag Heuer watches seem graceful and chic when you wear them.

Choosing a quality Panerai replica watch is hard but paneraicopy.com makes it easy

The replica GMT-Master II watch has all the features you could hope for, including an automatic movement and date window. It also has a sapphire crystal glass face.

बक्सवाहा:- लगातार तीसरे दिन बकस्वाहा क्षेत्र के ग्राम सुनहेरा,कुशमाढ में पहुंचकर भारत जोड़ो न्याय यात्रा माननीय राहुल गांधी जी द्वारा निकाली जा रही है पूरे देश में जिसका मूल उद्देश्य है और देश के प्रमुख मुद्दों को लेकर जैसे न्याय की पांच स्तंभ देगे देश को शक्ति जिसमें युवा न्याय, भागीदारी न्याय,नारी न्याय,किसान न्याय,श्रमिक न्याय, ऐसे महत्वपूर्ण उद्देश्य को लेकर क्या वह महंगाई हो या बेरोजगारी मुख्य मुद्दा देश का इसके संदर्भ में पूरे देश में 6200 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं राहुल गांधी जिस देश के लोगों की बात सुन सके और उन्हें सही और गलत का बतासके कि उनके साथ अन्याय हो रहा है।

राष्ट्रीय युवा के कांग्रेस के द्वारा रोजगार दो न्याय दो अभियान अग्नि वीर जय जवान जय किसान ऐसे मुख्य प्रकार के चैंपियन चलाया जा रहे हैं पूरे देश में युवा कांग्रेस के द्वारा उसी प्रकार युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव आशिक मंसूरी के द्वारा गांव गांव जाकर राहुल गांधी जीकं की न्याया यात्रा के बारे में जनता की समक्ष जाकर बताया कि आखिरकार न्याय यात्रा क्यों जरूरी है जो राहुल गांधी जी कर रहे हैं और देश की आवाम के बीच में पहुंच रहे हैं और अभी राहुल गांधी जी ने युवाओं के लिए पांच गारंटी दी है जिसमें मुख्य प्रकार से 30 लाख वैकेंसी या भरी जाएंगी अगर कांग्रेस की सरकार बनती है और युवाओं को रोजगार दिया जाएगा राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के द्वारा लगातार युवाओं को किसानों को मजदूरों को और देश की जनता को समझाया जा रहा है किस बार झूठे वादों में ना आए सच्चाई के लिए लड़ाई जॉन का हक और अधिकार है वह मांगे इसलिए कांग्रेस युवा कार्य करता गांव का पहुंचकर कैंपियन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे इसमें मुख्य रूप से मौजूद रहे प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस मध्य प्रदेश आशिक मंसूरी बकस्वाहा, रोहित ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष सेवादल यंग ब्रिगेड,मुनीम राजा, देवेन्द्र नामदेव, आदि और यह केंपियन लगातार जारी रहेगा लोगों के बीच जाकर उन्हें जागो करने का और कांग्रेस की योजनाओं के बारे में बताने का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *