बाराबंकी सफदरगंज थाना क्षेत्र का मामला प्राथमिक

बाराबंकी सफदरगंज थाना क्षेत्र का मामला प्राथमिक।

स्वास्थ्य केंद्र सफदरगंज मैं कोई कर्मचारी व अधिकारी समय पर नहीं आता है आज करीब 11:00 बजे सरकारी अस्पताल दवा लेने गया वहां पर ओपीडी फार्मेसी बाहर से गेट बंद था वहां पर चौकीदार रजक ने बताया की समय पर कोई स्टाफ नहीं आता है दिन रात हमें ड्यूटी करते हैं बाकी स्टाफ का आने-जाने का कोई समय नहीं है चिकित्सा अधिकारी से फोन से बात हुई उन्होंने बताया कि आज मीटिंग है हम सीएमओ ऑफिस में है और पुलिया टूटी होने के कारण लेट हो जाते हैं स्वास्थ्य केंद्र पर दो महीने सेलगातार हम दवा कर रहे हैं कभी भी डॉक्टर नहीं मिले केवल फार्मासिस्ट मिलते हैं उन्हीं के सहारे प्राथमिकस्वास्थ्य केंद्र चल रहा है अक्सर ओपीडी बंद रहती है हालांकि अस्पताल खुलने का समय सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक है