एक पिता होने के नाते अपने पुत्र के प्रथम जन्मदिवस पर अनंत कोटिशःशुभ आशीष,शुभकामनायें,तुम्हारे सुखद व उज्ज्वल भविष्य की मांगलकामनाओं के साथ उस सर्वशक्तिमान परमपिता परमेश्वर से यह प्रार्थना है कि मेरी हर प्रार्थना को जो मैंने तुम्हारे लिए की है, वो पूर्ण हो.”
तुम सदैव आनंद,कुशल से रहो तथा दीर्घ आयु प्राप्त करो।
विद्या, विवेक तथा कार्यकुशलता में सिद्धि प्राप्त करो। ऐश्वर्य व बल को प्राप्त करो
सदैव अच्छा बोलो , सदैव अच्छा सुनो , सदैव प्रसन्न रहो अपने अच्छे कर्मो को करते हुए सभी आकांक्षाओ को पूर्ण करो.तुम्हारा जीवन समृध्दिवान हो।
तुम्हारा व्यक्तित्व कीर्तिवान हो,यशवान हो,तुम स्वस्थ रहो , दीर्घायु रहो,आने वाला प्रत्येक नया दिन तुम्हारे जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एंव आपार खुशिया लेकर आये।
Wish you a very happy birthday my sun Raghav_Athiya IST Birthday
🎂🎂🍫🍬🎉🎊🎈🎁🥳😍🥰😘