Swiss replica watches provide discount forms for both men and women.
Excellent Swiss Movement AAA+ Breitling replica Watches With Low Prices For Men And Ladies.
Discover high quality replica watches at superwatches.me, with cheap and high-end Swiss movement fake watches. Discover luxury and beautiful timepieces at affordable prices.
शिवराम अठ्या
मध्यप्रदेश:- कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी पूर्व मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मे पवनघुवारा टीकमगढ़ को प्रदेश महामंत्री पद का दायित्व दिया गया है 14 नवंबर पर बाल दिवस भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती पर शत् शत् नमन के साथ पवनघुवारा ने शीर्ष नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष मा.श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी ,पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी,महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी , म. प्र.कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी , पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी , प्रभारी महासचिव श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला जी , श्री सचिन राव जी महासचिव, श्री दीपक बाबरिया जी महासचिव, वरिष्ठ नेता श्री विवेक तन्खा जी, श्री अरुण यादव जी , श्री सुरेश पचौरी जी ,श्री कांतिलाल भूरिया जी, डा.गोविंद सिंह जी ,श्री सज्जन वर्मा जी ,सुश्री मीनाक्षी नटराज जी ,श्री प्रदीप आदित्य जी ,श्री भास्करराव रोकडे जी ,श्री जीतू पटवारी जी , श्री कमलेश्वर पटेल जी ,श्री अजय सिंह जी,श्री उमंगसिंगार जी, श्री ओंकार मारकम जी,श्री भूपेन्द्र गुप्ता जी ,श्री के.के मिश्रा जी ,श्री जे.पी.धनोपिया जी,श्री अशोक सिंह जी , श्री राजीवसिंह जी संगठन महामंत्री का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।
गोरतलब है पवनघुवारा टीकमगढ़ स्व.श्री कपूर चंद्र घुवारा पूर्व विधायक के जेष्ठ पुत्र उन्होंने बुंदेलखंड पैकेज पर लगातार संघर्षरत किया ओर डा.श्री मनमोहन सिंह जी पूर्व प्रधानमंत्री तक पहुंच कर जन जन की आवश्यक आवाज को पुरजोर के रखना, वही राजीव गांधी एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित, पूर्व मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मे सचिव पद के साथ लगातार दायित्वो मे लगे है
जहां सागर संभाग युवा कांग्रेस प्रदर्शन प्रभारी- 2004,श्रीमती सोनिया गांधी जी द्वारा 2005 मे 11 ट्रक बाढ़ राहत सामग्री वितरण छतरपुर जिला के प्रभारी एवं कांग्रेस विचार विभाग प्रदेश महामंत्री 2017,म.प्र.कांग्रेस द्वारा बनाई प्रदेश स्तरीय समिति में सदस्य पोल खोल जन अभियान 2018 जिला कांग्रेस महामंत्री वर्ष 2009 से 2017 तक साथ विभिन्न दायित्वो का निर्वाह किया गया है।
आज मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था चौपट है, युवा बेरोज़गार हैं, किसान को उपज का सही दाम नहीं मिल रहा, महिलाएँ, दलित, आदिवासी, हर वर्ग अत्याचार से पीड़ित है।
कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही अपनी दूरदर्शी नीति से जनता के विकास का काम किया है और करती रहेगी।
खुशहाल मध्य प्रदेश बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी प्रतिबद्ध है।