विनोद कुमार जैन
बक्सवाहा:- चुनाव नजदीक है इस दौरान नगर का माहौल खराब ना हो इसे देखते हुए पुलिस ने बक्सवाहा पुलिस बल एवं सीआईएसएफ टीम के साथ फ्लैग मार्च निकाल लोगों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करने का संदेश दिया।

शनिवार को बक्सवाहा नगर निरीक्षक कृपाल सिंह मार्को, सी आई एफ के लेफ्टिनेंट कमान्डर अजय कुमार ओझा, उप निरीक्षक राज कपूर सिंग बघेल थाना बकस्वाहा के नेतृत्व में पुलिस बल बकस्वाहा एवं सीआई एफ टीम के साथ फ्लैग मार्च बक्सवाहा मे निकाला गया

थाना प्रभारी कृपाल सिह मार्को ने कहा कि फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों द्वारा आम जनता से संवाद कर चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने, पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने एवं भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई। साथ ही लोगो से यह अपील की गई कि किसी भी व्यक्ति द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो इसकी सूचना पुलिस एवं प्रशासन को दें।

फ्लेग मार्च थाना बकस्वाहा के प्रांगण से प्रारंभ हुआ जो की नगर के बस स्टैंड से होते हुये बुधवारा बाजार, इतवारा बाजार, बार्ड नं. नौ, दस, ग्यारह, बारह होते हुये बाजना तिग्ड्डा से बस स्टैंड पहुंचा जहां से बार्ड नं. तीन बार्ड चार होते हुये अस्पताल चौराहे से अटल भवन पहुंच कर समापन हुआ।