कांग्रेस जो कहती है वो करके दिखाती हैः पवनघुवारा

शिवराम अठ्या

टीकमगढ़,काग्रेंस कार्यकत्ताओ द्वारा लगातार जनसम्पर्क कर चुनाव प्रचार किया जा रहा जहां आज चुनावी भम्रण करते हुए प्रेस विज्ञप्ति मे पवनघुवारा बताया कि प्रदेश की जनता भाजपा के 18 साल के कुशासन से बिलकुल त्रस्त हो चुकी है।

आज मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था चौपट है, युवा बेरोज़गार हैं, किसान को उपज का सही दाम नहीं मिल रहा, महिलाएँ, दलित, आदिवासी, हर वर्ग अत्याचार से पीड़ित है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही अपनी दूरदर्शी नीति से जनता के विकास का काम किया है और करती रहेगी। खुशहाल मध्य प्रदेश बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी प्रतिबद्ध है।

मध्य प्रदेश की जनता जानती है कि कांग्रेस जो कहती है वो करके दिखाती है। हम झूठी घोषणाएँ नहीं करते; बल्कि जो कहते हैं उसे पूरा करके दिखाते हैं। हमने अपने 15 माह के छोटे से कार्यकाल में अनेक वचनों को पूर्ण किया था। जनसम्पर्क मे हरिशंकर राय म.प्र.काग्रेंस सेवादल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष , एडवोकेट नंदकिशोर जिला अध्यक्ष काग्रेंस सेवादल, पवनघुवारा भूमिपुत्र सहित काग्रेंस का हाथ- गांव-गांव -घर-घर -जन -जन का विश्वास साथ है….पवनघुवारा..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *