डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय की काउंसलिंग समिति द्वारा 11 सितम्बर 2025 को “Understanding and Healing from Psychological Trauma” विषय पर कार्यशाला विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर आयोजित की गई।
सोमदत्त त्रिपाठी, नई दिल्ली। कार्यक्रम की शोभा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सदा नंद प्रसाद की उपस्थिति से बढ़ी। कार्यशाला की संयोजक डॉ. सुनीता चाकी रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ।

मुख्य वक्ता डॉ. इतिशा नागर, प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक व शिक्षाविद, ने मानसिक स्वास्थ्य, आघात और आत्महत्या जैसे संवेदनशील विषयों पर प्रभावशाली विचार रखे। उन्होंने आत्महत्या को “समाज की व्यवस्थित विफलता” बताया और छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े भ्रांतियों पर जागरूक किया। सत्र संवादात्मक रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और आघात व तनाव से निपटने के व्यावहारिक उपायों पर चर्चा हुई।
कार्यशाला में नृत्य, शारीरिक गतिविधियों तथा सकारात्मक स्मृतियों को याद करने जैसे अभ्यास कराए गए, जिन्हें छात्रों ने उत्साहपूर्वक अपनाया। इससे आत्म-नियंत्रण, आत्मविश्वास और मानसिक संतुलन को बढ़ावा मिला।
अंत में डॉ. सीमा सोढ़ी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस सफल आयोजन का श्रेय आयोजकों, वक्ताओं और छात्रों के सहयोग को जाता है।

