बक्सवाहा से अभिषेक असाटी
बक्सवाहा:- बम्होरी क्षेत्र मे स्थित बरवासन माता स्थान से सोमवार को एक तिरंगा यात्रा का आयोजन जिला जनपद सदस्य करन सींग लोधी द्वारा किया गया जिसमे करन लोधी समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला, इस आयोजन की भूमिका दो- चार दिन पहले ही बनाई गयी इतने कम समय मे भी भारी जनशैलाव देखा गया।
एक सौ पचास किलो मीटर की यात्रा मे लगभग ग्यारह सौ दो पहिया वाहन हुये शामिल ।

इस एक सौ पचास किलो मीटर की यात्रा मे
दो पहिया वाहन पर भारत का तिरंगा लेकर लगभग दो हजार से ज्यादा लोग शामिल हुये।
इस यात्रा के आयोजक करन सिंह लोधी जिला सदस्य ने बताया कि इस यात्रा में क्षेत्र की जनता ने अपनी सहभागिता दिखाई हमारे सभी कार्यकर्ता और मार्गदर्शको का इस यात्रा का आयोजन करने का विचार किया जा रहा था और इस यात्रा मे धार्मिकता के साथ साथ देश भक्ति और देश प्रेम की भावना को जोडने का प्रयास किया गया है।

यात्रा के माध्यम से शक्ति प्रदार्शन
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये इस तिरंगा यात्रा को जिला सदस्य करन सींग लोधी का शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है। जिसमे उन्होंने सफलता मिलती दिखाई दे रही है।
भाजपा से टिकट की मॉग न मिलने पर निर्दलिये लडने की संभावना ।
करन सीग लोधी द्वारा पिधली दो वार से भाजपा से टिकट की मॉग की जा रही है परंतु क्षेत्रिये मजबूत प्रत्याशी होने के बाबजूद पार्टी का उनकी ओर ध्यान नही है सूत्रों की माने तो अगर पार्टी इस बार अगर उन्हे टिकट नही देती है तो वो निर्दलीय चुनाव लड सकते है।

विधानसभा मे क्षेत्रियेता का मुद्दा गरमाया ।
तिरंगा यात्रा मे शामिल बहुत से लोगो से जब बात की गयी तो उनका स्पष्ट कहना है कि हम लंबे समय से भाजपा से क्षेत्रिय प्रत्याशी देने की मॉग कर रहे है परंतु पार्टी का इस ओर ध्यान नही है इस बार अगर क्षेत्रिय प्रत्याशी नही उतारा तो हम लोग क्षेत्र के ही प्रत्याशी का साथ देगे चाहे वो किसी भी पार्टी से हो या निर्दलीय हो।
बम्हौरी क्षेत्र की बरवासन माता से अबार माता तक हुई यात्रा ।

बम्होरी क्षेत्र मे स्थित बरवासन माता के स्थान से प्रारंभ हुई यात्रा, लगभग ढेड सौ किलोमीटर की ये यात्रा
बकस्वाहा, वीरमपुर, तिलई, कसेरा, निमानी, बाजना, दरगुवा, होते हुये बड़ा मलहरा पहुची बहॉ नगर मे एक रैली का रूप लेती हुई नगर भ्रमण किया, बडामलहरा से भगवॉ, घुवारा, राम टोरिया होते हुए अवार माता पहुंची। इस यात्रा में हजारों की संख्या अपनी अपनी दोपहिया वाहन के साथ क्षेत्र के लोग शामिल हुए।
यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया
इस यात्रा का बकस्वाहा, निमानी, बाजना, बडामलहरा, भॉंगवा, घुवारा, रामटौरिया मे धूमधाम से स्वागत किया गया और यात्रा मे शामिल लोगो को जलपान की व्यवस्था की गयी।
यात्रा का समापन

इस यात्रा मे शामिल सभी सदस्यों ने अबार माता पहुच कर माता की पूजा अर्चना की और क्षेत्र की खुशहाली की मनोकामना माॅगी और प्रसाद वितरण के बाद यात्रा समाप्त की गयी।
क्या बोले करन सींग
जिला सदस्य करन सींग ने बताया की ये यात्रा हमारे क्षेत्र की जनता के अव्हान पर की गयी है जनता जैसा बोलेगी मै बैसा ही करूगा।
कौन है करन सीग लोधी सुनवाहा
छतरपुर जिले की बडामलहरा के बक्सवाहा विकास खण्ड के सुनावाह ग्राम पंचायत मे चंदपुराया परिवार मे 05/07/ 1980 मे जन्म हुआ, करन सीग लोधी सुनवाहा पिता स्वर्गीय श्री मोहन सींग लोधी के सबसे छोटे पुत्र है। करन सीग लोधी पॉच भाई है जिनमे बडे भाई हीरा सीग, मझले स्वंगिये पूरन सीग, तीसरे रामदयाल सीग, पर्वत सीग और सबसे छोटे करन सींग चंदपुराया परिवार से है।।

करन सीगं लोधी वर्तमान में जिला जनपद सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि हैं करन सींग लोधी 2002 से 2018 तक भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष रहे, जिला अध्यक्ष लोधी क्षत्रिय युवा महासभा के सदस्य रहे, उसके बाद निर्विरोध 2017 में जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष चुने गए 2005 से 2010 तक सरपंच प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया। करन सिंह लोधी ने अपने पूरे राजनीतिक कार्यकाल में काफी विकास एवं लोगों की मदद की सरपंच प्रतिनिधि के रूप में उन्होंने सुनवाहा में अमर शहीद वीर वीरांगना रानी अवंती बाई प्रतिमा का निर्माण एवं समाज के धार्मिक स्थलों का नवीनीकरण तथा सौंदर्यीकरण का कार्य किया। करन सिंह लोधी ने जिला सदस्य के चुनाव में बम्होरी सेक्टर से 19850 मतों से विजय प्राप्त की थी। लोगों के साथ मदद करने वाले करन सिंह लोधी क्षेत्र के साथ-साथ बड़ा मलहरा विधानसभा के एक लोकप्रिय नेता के रूप में उभर कर सामने आए हैं जनता का विश्वास है कि इस बार करन सिंह लोधी को मत देकर विधानसभा पहुंचाएंगे और अपने बड़ा मलहरा विधानसभा का विकास करेंगे।