धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती, विश्वकर्मा भगवान की पूजा की गई।

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहा:- विश्व के निर्माता भगवान विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई विभिन्न लोहे आदि की दुकानों, वर्कशॉप आदि के अलावा घरों में भी मशीनों की पूजा अर्चना की गई, इसके अलावा जनपद पंचायत के सामने वार्ड नंबर 1 में स्थित नवनिर्मित विश्वकर्मा स्थान पर बड़े ही धूमधाम से विश्वकर्मा समाज द्वारा हवन पूजन के साथ श्री विश्वकर्मा जयंती का आयोजन किया गया।

पंडित ब्रज किशोर दुबे ने कहा कि स्वर्ग लोक से द्वारिका तक के रचयिता भगवान विश्वकर्मा को माना जाता है साथ ही यह कहा जाता है कि भगवान विश्वकर्मा के पूजन से व्यापार में तरक्की होती है उन्होंने कहा कि इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से मनोकामनाए पूरी होती हैं।

विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना हवन के बाद दोपहर में एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

शोभायात्रा नव निर्मित विश्वकर्मा स्थान से प्रारंभ हुई जो बस स्टैंड होते हुई पुराने बस स्टैंड पहुंची वहां से पाटकर मुहल्ला, बुधवार बजार होते हुये वापिस विश्वकर्मा स्थान पहुंची जहॉ रितिरिवाज अनुसार शोभायात्रा का समापन किया गया उसके बाद प्रसाद वितरण व भण्डारा का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम मे विश्वकर्मा समाज के समस्त सदस्ययो के साथ साथ नगर के सभी वर्गो के लोगो ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *