Bureau Report, Ayodhya
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह ने अपने आपको बताया हाथी। अभय सिंह ने कहा मैं हाथी हूं और हाथी चलता रहता है कुत्ते भोंकते रहते हैं। बाहुबली विधायक अभय सिंह ने कहा जिस भाजपा ने अपना दल के गठबंधन के साथ मुझे चुनाव लड़वाया था आज वह मुख्तार अंसारी से बताती है हमारा रिश्ता। विधायक अभय सिंह ने कहा मैं स्वयं सूर्यवंशी क्षत्रिय हूं और भगवान राम का वंशज हूं। मंदिर जाता हूँ और निर्माण कार्य मे सहयोग करता रहा हूँ और जरूरत पड़ी तो करुंगा भी। माफिया कहे जाने वाले सवाल पर अभय सिंह ने कहा माफिया और बाहुबली मुझे मीडिया और प्रशासन ने बनाया है मैं एक साधारण इंसान हूं। गोसाईगंज की जनता ने आशीर्वाद स्वरुप मुझे बनाया है विधायक जनता के सपने को करूंगा साकार। बाहुबली विधायक अभय सिंह ने कहा सत्ता पक्ष अगर नहीं करेगा हमारा सहयोग तो न्यायालय का सहारा लेकर दिलवाऊगा अवाम को न्याय।