Bureau Report.
अयोध्या। दि कश्मीर फाइल्स फिल्म देखकर डॉ रामविलास दास वेदांती का बयान।इससे भी भयावह दृश्य था कश्मीर का। 1985-90 के दौरान वे खुद गए थे कश्मीर। उनके साथ थे अशोक सिंघल और गिरिराज किशोर। इससे भी भयावह दृश्य देखा था संतो ने। 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटा कर ले लिया बदला। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को देश नहीं भूल सकता।अयोध्या के संत वरुण दास का बयान। फिल्म में दिखाई गई हकीकत।फिल्म के प्रमोशन पर मना करने पर कपिल शर्मा के शो को कर देना चाहिए प्रतिबंधित।एक दर्जन से अधिक संतो ने देखी कश्मीर फाइल फ़िल्म।