जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रतिवेदन बाद भी समिति प्रबंधक एवं समिति सेवक पर नहीं हुई एफ आई आरअठारह किसानो के चौवीस लाख पच्चपन हजार के गवन का है आरोप।

The Replica Watches are on sale, if you want to find the cheapest replica watches, you can take a look

The Rolex Datejust replica is a classic replica watch. In the Rolex replica, replica Datejust is a very well-known replica watches.

2024 Newest fake watches on sale! With less money, you can possess UK best quality cheap replica watches!


आखिर क्यो नही हो रही एफ आई आर
वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देशन के बाद होगी एफ आई आर-नगर निरिक्षक
गुरुवार को जिला सहकारिता केंद्रीय बैंक द्वारा बक्सवाहा थाने में एफ आई आर के लिए दिया गया प्रतिवेदन।

||विनोद कुमार जैन||
बक्सवाहा| बीते दिनों जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा बक्सवाहा में शाखा प्रबंधक रविशंकर गोस्वामी और बम्होरी समिति प्रबंधक अरविंद व्यास की मिलीभगत से ऋण वितरण में हुए फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया था।

जब जनपद पंचायत बक्सवाहा अंतर्गत मझगुवा बदन व आलमपुर, के ग्रामीण कृषकों ने इसकी शिकायत कलेक्टर को थी। शपथ के माध्यम से दी शिकायत में किसानो ने बताया था कि उनके नाम भैंस, बकरी पालन हेतु ऋण स्वीकृत किए थे। किसानों ने बताया कि उनसे समिति प्रबंधक रवि शंकर गोस्वामी ने खाली चैक पर हस्ताक्षर कर लिए थे और स्वीकृत ऋण से उन्हे राशी नही दी गई थी।

शिकायत के बाद दो सदस्यीय दल ने इसकी जांच की और जांच में पाया गया कि 11 भूमिहीन व 7 अल्प भूमि वाले कृषकों के नाम फर्जी तरीके से ऋण स्वीकृत कर दिया गया जिसमे कि बैंक ऋण नीति का पालन नहीं किया गया और न ही शाखा स्तरीय गठित कमेटी से साख सीमा पत्रक स्वीकृत कराया गया।

सद्स्य दल की जांच रिपोर्ट के बाद तत्कालीन शाखा प्रबंधक रविशंकर गोस्वामी के इस कृत्य को बैंक कर्मचारी सेवा नियम 47 – 1- 17 एवम् 47- 1- 20 के अनुसार कदाचार की श्रेणी में माना गया है जिसके बाद
तत्कालीन शाखा प्रबंधक रविशंकर गोस्वामी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निलंबित कर मुख्यालय की शाखा महाराजपुर में अटैच किया गया है।

आपको बता दे कि आरोपी शाखा प्रबंधक राशन वितरण में की जा रही गड़बड़ी को लेकर पहले ही निलंबित चल रहे है।
क्या है पूरा मामला।
बक्सवाहा में पदस्थ रही रवि शंकर गोस्वामी एवं समिति प्रबंधक अरविंद व्यास की मिली भगत से 18 कृषक सदस्यों की 24 लाख 55000 की राशि शिकायत की गई थी कलेक्टर के जांच प्रतिवेदन में दो सदस्य टीम दल प्रमोद कुमार तिवारी शाखा प्रबंधक एवं देवेंद्र सिंह सोलंकी शाखा प्रबंधक मुख्यालय छतरपुर द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट के आधार पर 11 सदस्य भूमिहीन व 7 सदस्य के साथ बहुत ही अल्प रखवा होते हुए त्रण स्वीकृत कर दिया गया था इसकी शिकायत जब कृषक द्वारा की गई तो पाया गया कि समिति प्रबंधक रविशंकर गोस्वामी एवं समिति सेवक अरविंद व्यास ने किसानों की राशि निकाल ली 25 अप्रैल को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक द्वारा थाना बक्साहा में रवि शंकर गोस्वामी एवं अरविंद व्यास के विरुद्ध आपराधिक पुलिस प्रकरण पंजीयन करने के लिए प्रतिवेदन दिया गया।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए थाना बक्सवाहा भेजा पत्र

कलेक्टर एवम प्रशासक के अनुमोदन के बाद जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा बक्सवाहा के शाखा प्रबंधक जगन्ननाथ राजपूत ने 30.03.24 को थाना प्रभारी को पत्र लिखकर आरोपी शाखा प्रबंधक रविशंकर गोस्वामी और आरोपी समिति प्रबंधक अरविंद व्यास पर पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था जिसके बाद भी आज तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई

कृपाल मार्को बकस्वाहा थाना प्रभारी
जांच दल द्वारा जांच का प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है वरिष्ट अधिकारियो को मामले की पूरी जानकारी दी गयी है वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन के उपरांत एफआईआर दर्ज की जाएगी।