टीकमगढ़ मे सम्यक संकल्प यात्रा के प्रेणता डा.भास्कर राव रौकडे का हुआ आगमन, सम्यक संकल्प यात्रा के प्रेणता डा.भास्कर राव रौकडे द्वारा देवआस्था पुस्तकालय मे पहुंच चरखा को चलाया, पवनघुवारा

//टीकमगढ़// भूमिपुत्र पवनघुवारा ने विज्ञप्ति मे बताया कि गुरुकुल बी एड कालेज मे सम्यक अभियान संकल्प यात्रा के प्रेणता डा.भास्कर राव रौकडे ने बताया कि बेरोजगारी दूर करने के लिए युवाओं की समस्या जानना जरूरी बिषय पर यात्रा के सात संकल्प जिसमें एक है कि सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 56 साल लागू करने पर रिक्त होने वाले 5 लाख 30 हजार पदों पर जनवरी 2024 से 31 जुलाई 2024 के बीच नियुक्तियां सुनिश्चित कराना दुसरा कि प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारियों के समान वेतन दिलाने हेतु मप्र में न्यूनतम वेतन अधिनियम की व्यवस्था सुनिश्चित कराना तृतीय है कि प्राइवेट कंपनियों व सरकारी विभागों में आउटसोर्सिग सिस्टम से नियुक्तियों पर पाबंदी लगाकर कार्यरत सभी आउटसोर्सिग कर्मचारियों के स्थान पर नियमित नियुक्तियाँ सुनिशचित कराना चतुर्थ है प्राइवेट व सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में शिफ्ट डयूटी अधिकतम 8 घंटे की सुनिश्चित कराना प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों को तत्काल न्याय दिलाने हेतु “प्लेसमेंट डिपार्टमेंट” स्थापित कराना
पाचवा है कि प्राइवेट कंपनियों को कर्मचारियों की अंधाधुंध छटनी के जो अधिकार दे दिये गये हैं. उनमें संशोधन कराके कर्मचारियों के हित मे श्रम कानून की व्यवस्था सुनिश्चित कराना छटवां है प्रदेश में जातिगत जनगणना कराके आबादी के अनुपात में आरक्षण सुनिश्चित कराना अहंकारी परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालो के लिए उत्कृष्ट श्रेणी अर्थात एक्सीलेंस केटेगरी के तहत 10 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित कराना
ओर सरकारी कर्मचारियों को अनावश्यक अपमानित करने की परंपरा बन गई है। शिक्षित बेरोज पचा कर्मचारियों के सम्मान व स्वाभिमान को बनाये रखने हेतु संकल्पित रहेंगे।
सातवां है कि राजन ने रामकालीन संपत्ति को कोविनेट मर्जर के विपरीत निजी संपति बना रखा है उसे सरकारी पोधित कराके उसे निवेशित कर प्रदेश में दिड़ी हाईपोर्ट से जोड़ते हुए इंडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर बनाकर राज्य में फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री का विश्व प्रसिद्ध नेटवर्क स्थापित कर प्रसंस्कारित कृषि उत्पादों को ग्लोबल मार्केट से जोड़ में इंडस्ट्री सेंट्रिय फॉर्मिंग सिस्टम विकसित करना। संकल्प यात्रा के प्रेणता डा.भास्कर राव रौकडे ने देवआस्था पुस्तकालय मे पहुंच कर चरखा को चलाया ओर बुन्देलखण्ड के लोहे पुरुष स्व.श्री कपूर चन्द घुवारा को याद करते हुए नमन किया साथ ही डा.भास्कर राव रौकडे श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव जी , प्रदेश समन्वयक श्री हेमराज संंकुले भोपाल , डा.राहुल आनंद जी का देव आस्था पुस्तकालय संचालक श्रीमती प्रियंका पवनघुवारा भूमिपुत्र द्धारा अभिवादन किया गया संकल्प यात्रा ने कुण्डेश्वर पहुंच भगवान के दर्शन भी किये थे ।

भूमि पुत्र पवनघुवारा