\\विनोद_कुमार_जैन\\
बक्सवाहा~प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह जहां एक ओर प्रदेश के सभी कर्मचारियों को वेतन वृद्धि सहित आदि मांगे पूर्ण कर आगामी विधानसभा चुनाव की वैतरणी पार लगाने में कोई भी कोर कसर छोड़ना नहीं चाह रहे हैं वही रसोइयों की नाराजगी मुख्यमंत्री के लिए उनकी आगामी राह में रोड़ा साबित हो सकती है। बक्सवाहा तहसील में विभिन्न मांगों को लेकर आज शालाओं में पोषण आहार में अपनी सेवा प्रदान करने वाली सभी रसोइयों ने महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव के नाम तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें रसोइयों ने मांग की, इस भारी भरकम महंगाई के दौर में महज ₹2000 की वेतन में सेवाएं प्रदान करने में असमर्थता जताते हुए बताया कि हम रसोईया विगत कई वर्षों से बच्चों के पोषण आहार में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं और इस महंगाई के दौर में₹2000 में हमारे परिवार का भरण पोषण संभव नहीं है वहीं वेतन को कलेक्टर रेट पर किए जाने कि मांग के साथ साथ बारह माह की वेतन और नियमितीकरण व पेंशन सुविधा प्रदान करने की मांग की, वही उन्होंने बताया सभी शालाओं में गैस चूल्हे की व्यवस्था की जाए जिससे हम धुएं से होने वाली आंखों के रोग से बच सके।
इनका कहना है।
भरत पांडे तहसीलदार
स्कूलो में संचालित मध्यान भोजन में कार्य कर रहे रसोइयों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है जिसे संबंधित विभाग को प्रेषित किया जाएगा और रसोइयों की समस्याओं से शासन को अवगत कराया जाएगा।