\\विनोद कुमार जैन\\
बक्सवाहा~शासन प्रशासन द्वारा शिक्षा का स्थर सुधारने नित नए प्रयास किए जा रहे हैं वही शासकीय स्कूलों में बच्चों के उपयोग की संपूर्ण सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है जिससे कि आर्थिक तंगी के चलते कोई भी बच्चा शिक्षा से अछूता न रह जाए वही स्कूल प्रबंधन के लापरवाह रवैये के चलते शासन की तमाम योजनाओं पर पानी फिरता नजर आ रहा है
लेकिन अब शिक्षा के क्षेत्र में लापरवाही बरतने वालों पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सख्त रवैया अपनाया है बीते दिनों जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा विभाग छतरपुर द्वारा शासकीय हाई स्कूल सेडारा , संकुल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्होरी का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान संस्था में कर्मचारी उपस्थिति पंजी का संधारण नहीं पाया गया वही छात्रों की उपस्थिति में भी काफी कमी पाई गई निरीक्षण के दौरान निरीक्षण अधिकारी को ना तो उपस्थिति पंजी उपलब्ध कराई गई वही शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार शाला में कोर्स नहीं कराया गया वही शाला में साफ सफाई के अभाव के साथ-साथ कई अनियमितताएं पाई गई जिसके बाद अनियमितता करने वालो पर कार्यवाही करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए गए जिसमें शासकीय हाई स्कूल सेडारा में पदस्थ अतिथि शिक्षक वीरेंद्र लोधी , पुष्पेंद्र पचौरी, डाटा एंट्री ऑपरेटर अजय सिंह, प्रयोगशाला सहायक दीपेंद्र अहिरवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया साथ ही जगदीश प्रसाद पचौरी प्रभारी प्राचार्य को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया जगदीश प्रसाद पचौरी द्वारा 4 अगस्त को स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया गया जो कि समाधान कारक नहीं पाया गया वही अपेक्षित दस्तावेज के परीक्षण हेतु प्रस्तुत नहीं किए गए जिसके चलते प्रभारी प्राचार्य जगदीश प्रसाद पचौरी को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया निलंबन अवधि में जगदीश प्रसाद पचौरी प्रभारी प्राचार्य का मुख्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कितपुरा विकासखंड गौरीहार में अटैच किया गया है