चाम्पा:- जांजगीर चांपा जिले के जांजगीर शहर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के आगमन को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल चांपा के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी और थाना प्रभारी चांपा को ज्ञापन सौप कर उक्त कार्यक्रम में आम जनता को चयन करने की अनुमति मांगी गई,जिसमे जनता की मांग को देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष गिरीश मोदी ने बताया कि आम जनता की समस्या,अनुत्तरित प्रश्नों के उत्तर,कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल वादों को याद दिलाने हेतु उक्त कार्यक्रम में आम जनता के जाने की इस ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है । 2018 के विधानसभा चुनाव के पूर्व जो कांग्रेस ने लबारी और झूठे वादे को लेकर घोषणा पत्र जारी किया गया था उसे लेकर चांपा नगर की जनता मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलना चाहती है,कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता के समक्ष जो गंगाजल को हाथ में लेकर झूठा वादा किया था, उन सभी वादों को याद दिलाने हेतु जनता की ओर से भाजयुमो मंडल चांपा ने सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन के यह भी उल्लेख किया की यदि जांजगीर में हो रहे इस कार्यक्रम में आम नागरिकों का चयन नहीं किया जाता है तो इस कार्यक्रम का जनता के सम्मान में भारतीय जनता युवा मोर्चा विरोध प्रदर्शन करेगी..।।