*MTRS प्रोडक्शन मंजू तिलक राज ओर आपकी आवाज समाजिक संगठन का कार्यक्रम मेरा भारत महान सीजन 2 रहा सुपर हिट**
मंजू तिलक राज ओर आपकी आवाज समाजिक संगठन का कार्यक्रम मेरा भारत महान SEASON 2 मे दिव्यांग बच्चो को दिया गया मंच**
मंजू तिलकराज के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सुरिंदर कमांडो , पूर्व सांसद महाबल मिश्रा , एसीपी वीरेंदर पूंज, दिल्ली पुलिस रणवीर सिंह रहे मौजूद**
नई दिल्ली – हनी महाजन
*एनजीओ एक ऐसा स्थान है जहां भारत का भविष्य विकसित हो रहा है.. जो लोग सभी श्रेणी की सहायता करते हैं.. जो लोग किसी धर्म के बीच अंतर नहीं करते हैं जो लोग मानव और मानवता के लिए नि: स्वार्थी काम कर रहे हैं..जी हा हम बात कर रहे हैं भारत में एक ऐसी संस्था की जो सभी दुनिया के मुद्दों के बारे में बात तो करती है.. लेकिन उनमें से केवल कुछ ही जानते हैं कि उनके लिए कैसे काम किया जाए आज हम बात कर रहे है मंजू तिलक राज कि जो कि MTRS प्रोडक्शन के साथ हमेशा से समाज के लिए आगे आती रही हैं..इसी बीच MTRS प्रोडक्शन ओर मंजू तिलक राज कई बड़े इवेंट करती दिखाई देती है जैसे कि विकलांग बच्चों को मंच देना, गरीब बच्चों को शिक्षा का पाठ पढ़ाना उनको अच्छे मार्ग पर ले जाना। 24 जून 2023 इस संस्था ने मेरा भारत महान सीजन 2 सम्मान समारोह कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, रफी मार्ग, नई दिल्ली में संपन्न हुआ। समारोह का आयोजन श्रीमती मंजु तिलकराज ओर आपकी आवाज़ सामाजिक संगठन द्वारा किया गया । मंच का संचालन मो. अबरार कुरेशी एवं सुनैना आर्या , नंद किशोर द्वारा किया गया। जिसमें दुनियां के दिव्यांग हीरो ग्रुप का सम्मान किया गया जिसमें अतिथि के रूप मे कई सामाजिक संस्थाओं के अलावा, सिविल डिफेन्स, दिल्ली पुलिस, बीएसएफ, इंडियन आर्मी के काफी बड़े अधिकारी उपस्थित हुए। इन सभी के हाथो विकलांग बच्चों को मंच ही नहीं उनकी आर्थिक सहायता के लिए काफी सहयोग दिया। जिनसे बच्चे अपनी जरूरत मंद चीजे ले सके। आपको बता दे इस कार्यक्रम का दीप प्रजलित मुख्य अतिथि पूर्व सांसद महाबल मिश्रा, समाज सेवक वीरेंदर बिंदा, सिविल डिफेन्स प्रेजिडेंट अवार्ड सीनियर चीफ वार्डन राजिंदर कपूर , दिल्ली पुलिस रणवीर सिंह के हाथो से किया गया। कार्यक्रम में मौजूद रहे मुख्य अतिथि गण श्री पूर्व सांसद महाबल मिश्रा जी , श्री सुरेंद्र जी 26/11 के कमांडो जो दिल्ली कैंट से आप पार्टी के एमएलए भी रहे है, सेलेब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड एक्टर जुनैद हुसैन खान, श्रीमति किरण सेठी जी (लेडी सिंघम ), डॉ. विनोद कत्याल, डॉ. नदीम अहमद , श्री विनोद आनंद बाहुकर, एसीपी वीरेंदर पूंज दिल्ली पुलिस , डायरेक्टर शिवा दादू की टीम व अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे, साथ ही कार्यक्र में मौजूद रहे अधिकारियों को मंजू तिलक राज ने सम्मानित किया। श्री लकी थापा और श्री विनीतरोबो की टीम द्वारा डांस रियलिटी शो प्रस्तुत किया गया।एमटीआर प्रोडक्शन के द्वारा एतिहासिक “मेरा भारत महान” सीजन 1 सम्मान समारोह की अपर सफलता के बाद प्रस्तुत के बाद मेरा भारत महान” सीजन 2 सम्मान समारोह दिल्ली के मशहूर कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में सुपरहिट रहा जो की मंजू तिलक राज की ओर से आयोजित किया गया जिसमे दिव्यांगो को अपनी प्रतिभा सिंगिंग, डांसिंग, रैंप वाक दिखाने का एक और सुनहरा मौका मंजू तिलक राज की ओर से दिया गया आपकों बता दे मंजू तिलक राज एक ऐसा नाम है जिनके एवेंट मे आने के काफी लोग प्रोसाहित होते है इतना ही नहीं इनका प्यार ओर आशीर्वाद दिव्यांग बच्चों पर इतना है की वह हर सीजन उनके एवेंट मे भाग लेने लिए इंतजार करते है। आपकों बता दे बीते दिन 24 जून को विकलांग बच्चो ने डांस, फैशन म्यूजिकल कार्यक्रम किया जिसमे हर जगह से आए बच्चो ने शानदार कला दिखाई। आपको बता दे आमिर सिद्दीकी की संस्था ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स (गिनीज़, लिम्का एवं इंडिया वर्ल्ड रिकार्ड्स से समान्नित) के विशेष मॉडल्स लक्ष्मी, भागीरथी, रमेश, संदीप, शिव कुमार द्वारा फैशन शो भी किया गया। सचिन एवं विनोद बाहूकर द्वारा गाए गए गीतों ने प्रोग्राम में चार चाँद लगा दिया, भारत वर्ष में मशहूर सिंगर श्री मति रेखा प्रभाकर शर्मा द्वारा लाइव परफॉर्मेंस की गई। ईगल स्पेशिएली एबल्ड राइडर्स रेट्रोफिटेड स्कूटी से लगभग भारत के पंद्रह राज्यों में जागरूकता राइड ब्लड डोनेशन, विश्व शांति, शिक्षा, स्वास्थ, मतदान, महिला सशक्तिकरण, दिव्यांगो का अधिकार, इत्यादि के लिए कर चूका है। ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स न केवल राइड के माध्यम से जागरूकता फैलाने का कार्य करती है बल्कि दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने में सहायता भी करती है, कोरोना की पहली और दूसरी खतरनाक लहर में भी दिव्यांगों की सहायता करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया, जिसके लिए स्टार स्पोर्ट्स, एनडीटीवी (स्वच्छ भारत इंडिया) ने सम्मानित किया, घाना (दक्षिण अफ्रीका ) द्वारा मानवता के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया जा चुका है। आपको बता दे कार्यक्रम आयोजक मंजू तिलक राज ने मीडिया कर्मियों का सबसे पहले सम्मान किया साथ ही मेकअप आर्टिस्ट ज्योति ओर उसकी टीम को भी सम्मान दिया। कार्यक्रम के अंत में आयोजक श्रीमती मंजु तिलकराज व आपकी आवाज सामाजिक संगठन ने अपनी पूरी टीम के साथ सभी अतिथियों व समस्त मीडिया कर्मियों व संज्ञान न्यूज़ ओर टीवी 50 समाचार न्यूज़ ओर सभी मीडिया का धन्यवाद किया।