विनोद कुमार जैन
बकस्वाहा स्थित मुनिसुब्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया और बेशकीमती चांदी के छत्र और दानपात्र चुरा ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को चोरों ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंज़ाम दिया चोर 6 चांदी के बड़े छत्र एक छोटे छत्र के साथ चांदी के अष्ट प्रतिहार्य तथा नगदी मंदिर से चुरा ले गए जैसे ही सुबह यह जानकारी जैन समुदाय के लोगों को लगी तत्काल ही समाज के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और डाग स्क्वायड एवं एफ एस एल टीम को बुलाकर जांच शुरू की जैन समुदाय के लोगों ने बताया कि लगभग पांच लाख रुपए की चोरी मंदिर में हुई है जिसमें छः चांदी के बड़े छत्र एक छोटा छत्र और चांदी की अन्य सामग्री समेत दो दान पात्र चुराए गए हैं जिनमें लगभग पांच लाख रुपए की चोरी का अनुमान है।
आपको बता दे कि बकस्वाहा थाना क्षेत्र में पिछले समय भी काफी चोरी की घटनाएं हुई हैं जिसमें नैनागिर जैन मंदिर की चोरी, बम्होरी जैन मंदिर की चोरी बकस्वाहा के ग्राम तेईयामार में एक रात में 6 से 7 घरो की चोरी हुई थीं पर उनका खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर पाई जिसमें नैनागिर जैन मंदिर की चोरी जिसकी काफी चर्चा रही जैन समाज द्वारा जगह जगह ज्ञापन दिया था धरना प्रदर्शन भी किया था मगर आज तक नैनागिर की चोरी का खुलासा नहीं हो पाया।
अब देखना होगा कि क्या पुलिस चोरों को पकड़ने में कामयाब हो पाती है या नहीं।।
थाना प्रभारी धनसिंग नलवाय
मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी गई है साइबर सेल की भी मदत ली जा रही है चोरी का जल्द खुलासा होगा