संवाददाता, अम्बेडकरनगर।
महरुआ । अंबेडकरनगर के महरुआ थाना, 6 साल की मासूम के साथ रेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मासूम पड़ोसी युवक के घर टीवी देखने गई थी तभी उसे अकेला पाकर पकड़ लिया। युवक ने मुंह दबाकर किशोरी के साथ दरिंदगी की। बच्ची रोते हुए घर पहुंची।
अंबेडकरनगर में पड़ोसी के घर टीवी देखने गई थी, प्राइवेट पार्ट से खून आने पर बच्ची चीखकर बोली– अंकल ने गलत काम किया
बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून आ रहा था। इससे घरवालों को अनहोनी की आशंका हुई। परिजनों के पूछने पर बच्ची चीखने–चिल्लाने लगी। उसने बताया कि बगल में रहने वाले अंकल ने गलत काम किया है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं, बच्ची को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा है।शादी में गए हैं आरोपी के घरवाले
मामला महरुआ थाना इलाके के गांव का है। यहां रहने वाली 6 साल की बच्ची घर के बगल में सलामत जुलाहे के यहां टीवी देखने गई थी। सलामत की बीवी-बच्चे शादी
