कुशीनगर: तहसील तमकुही राज अंतर्गत ग्राम गडहिया चिंतामन में खलिहान की जमीन से अवैध अतिक्रमण को लेकर एसडीएम तमकुही द्वारा दो बार आदेश पारित किए जाने के बावजूद अतिक्रमण खाली नहीं किया गया है। यह मामला बहुत ही गंभीर है और इसमें विभागीय लापरवाही की बू आती है। शिकायतकर्ता ने एसडीएम तमकुही राज और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज की है, लेकिन हल्का लेखपाल शंभू नाथ द्वारा इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। यह सवाल उठता है कि इतने आदेशों के बावजूद किसके सह पर कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस मामले में जिला प्रशासन की नजर अभी तक इस तहसील पर नहीं पड़ रही है, जो बहुत ही चिंताजनक है। आए दिन कब्जा बढ़ता जा रहा है, लेकिन अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही करने के बजाय बचाने का प्रयास किया जा रहा है। सरकारी जमीन से अतिक्रमण खाली कराने में इतनी लापरवाही बरती जा रही है कि तहसील तमकुही राज द्वारा पीड़ितों को न्याय मिलना मुश्किल हो रहा है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि अगर अतिक्रमण खाली नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन सौंपकर सरकारी कर्मचारियों पर कार्य में लापरवाही बरतने के संदर्भ में कार्यवाही सुनिश्चित करवाई जाएगी।