वि. ख. अकबरपुर के गाँव पंचयात कटाँत मजिसा मे बैठक कर समुदाय को किया जागरूक संस्थापक आर एन सर के मार्ग दर्शनों के आधार पर पीपुल्स इण्डियन चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से महिलाओं के बीच उन्हें संस्था का उद्देश्य बताया गया

वि. ख. अकबरपुर के गाँव पंचयात कटाँत मजिसा मे बैठक कर समुदाय को किया जागरूक संस्थापक आर एन सर के मार्ग दर्शनों के आधार पर पीपुल्स इण्डियन चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से महिलाओं के बीच उन्हें संस्था का उद्देश्य बताया गया जिससे प्रभावित हो कर महिलाओं में खुशी का लहर आ गया और इस मौके पर शीला जी की अगुआई मे सभी के सहमति से गुलाबपत्ती को लीडर बनाया गया ।बैठक को सफल बनाने में गुडिय़ा रीता शीला रुमन सुमन मीरा रुपाली नेहा बन्दना गायत्री देवमणि सालिकराम सुनीता पल्लवी पूनम उषा प्रमिला हारमती का सहयोग रहा।