बांदा से चित्रकूट की ओर जाने वाली रोडवेज बस पर दो विपिन उम्र 18 साल निवासी शिवरामपुर चंदन उम्र 18 साल निवासी शिवरामपुर के लड़कों ने अचानक हमला करते हुए ड्राइवर तथा कंडक्टर के साथ मारपीट करते हुए बस की चाबी खींच ले इसी क्रम में ड्राइवर भतार कंडक्टर ने जो रामपुर थाने में इन दोनों मनचलों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई। ब्यूरो रिपोर्ट – सक्सेस मीडिया न्यूज़ चित्रकूट
