16 प्लाटून कमांडर बने कंपनी कमांडर

16 प्लाटून कमांडर बने कंपनी कमांडर

दैनिक सक्सेस मीडिया जयपुर
जयपुर,पुलिस मुख्यालय ने राजस्थान सशस्त्र बल के पदोन्नत कंपनी कमांडरों की सूची जारी की है।विभिन्न बटालियन में तैनात 3 महिला प्लाटून कमाण्डर समेत 16 को कम्पनी कमाण्डर के पद पर पदोन्नति संवर्ग पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण करने के फलस्वरूप वर्ष 2020-21 की रिक्तियों के विरुद्ध पदोन्नति प्रदान की गई है।भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के एसपी डॉ रामेश्वर सिंह ने बताया कि मार्च महीने में 16 प्लाटून कमांडर को कंपनी कमांडर के पद के विरुद्ध आयोजित योगात्मक परीक्षा में सफल एवं योग्य घोषित कर पदोन्नति संवर्ग पाठ्यक्रम हेतु चयन सूची पर लिया गया था।राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र जोधपुर में सफलतापूर्वक पदोन्नति संवर्ग पाठ्यक्रम पूर्ण करने पर विधिवत इन्हें वर्ष 2020-21 की रिक्तियों के विरुद्ध कंपनी कमांडर आर ए सी के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है।

*ये बने है प्लाटून कमाण्डर से कम्पनी कमाण्डर*

हाडी रानी महिला बटालियन अजमेर आरपीटीसी किशनगढ़ के धर्मराज मीणा, प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर के भंवर लाल व शैतान सिंह, तीसरी बटालियन आरएसी बीकानेर के भंवर सिंह व करणी सिंह,चौथी बटालियन आरएसी जयपुर के जीतराम,पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर के रामनाथ व राजेंद्र सिंह,छठी बटालियन आरएसी धौलपुर के प्रेम सिंह सातवीं बटालियन आरएसी भरतपुर के बन्ने सिंह व पूरन चंद एवं 10 वीं बटालियन आरएसी बीकानेर के रतीराम व किशना राम।

*तीन महिला पीसी पदोन्नत*

हाड़ी रानी महिला बटालियन अजमेर की एकता हाडा,जाहिदा एवं टोनिया शर्मा पदोन्नत होकर कंपनी कमांडर बनी है।