सितम्बर से लेकर फरवरी तक जमकर बजेगा शिव गौरी बैंड,आएगी राजा की बारात – विनोद चौहान
नई दिल्ली – हनी महाजन। कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव कम होने के साथ इस बार सर्दियों के सीजन में रिकॉर्ड तोड़ शादियां होने वाली हैं. क्योंकि कोरोना की तीनों लहर के चलते शादी-विवाह होने की रफ्तार कम हो गई थी. अब सितम्बर से लेकर फरवरी तक जमकर बैंड-बाजा बजेगा. आगामी तीन महीने शादियों का बंम्पर शुभ मुहूर्त आने वाला है. हालांकि बीती सर्दियों के सीजन में भी खूब शादियां हुई थीं. जहा दिल्ली का नंबर 1 शिव गौरी बैंड हर घर में बजा.रोना का दो साल तक दंश झेलने के बाद 14 नवंबर से ऐसे सहालग शुरू हो रहे हैं, जिनमें कोरोना से पहले का एन्जॉय फिर से दिखेगा. इस बार जमकर बैंड बाजा बजेगा और सजी-धजी दुल्हन को लेने दूल्हे राजा आएंगे.

दिल्ली में अपनी पहचान बनाने वाला शिव गौरी बैंड दिल्ली वालो की काफी पसंदीदा बन चूका है, चाहे छोटा कार्यक्रम हो या बड़ा दिल्ली के हर घर में शिव गौरी बैंड सबके दिलो पर राज कर रहा है . पंजाबी ढोल हो या फिर बग्गी हर तरह की सुविधा आपको यहाँ मिलेगी.
ज्योतिषाचार्य पंडित की माने तो इन शुभ मुहूर्त में विवाह सम्पन्न होंगे-2022 -2023
नवंबर 2022- 16, 20, 21, 28, 29, 30
दिसंबर 2022 – 1, 2, 7, 8, 9, 11, 12, 13
जनवरी 20223- 20, 22, 23, 27, 29, 30
फरवरी 2023- 4, 5, 6, 7, 10, 18, 19, 20
तो वहीँ शिव गौरी बैंड क्वे मालिक विनोद चौहान का कहना है कि हम अमीरी गरीबी नहीं देखते हमारे लिए ग्राहक भगवान कि तरह है हमारे बैंड में शिव का हाथ है हम लोग सभा एक तरह समझते है अगर किसी कारण किसी के पास बैंड के लिए पैसे नहीं होते तो हम उसकी मदद भी करते है साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले शादी के सीजन में अगर कम बजट में आप भी बैंड बुक करना चाहते है तो तुरंत संपर्क करे साथ ही उन्होंने कहा कि पेपर द्वारा अगर कोई मुझसे संपर्क करता है तो उसको विशेष डिस्काउंट दिया जायगा – 9268656764
