दिल्ली स्पॉट लेस फेस 2022 कार्यक्रम का आयोजन- धामी, अनवय पाठक, तपस दास समेत कई लोगो की रही खास भूमिका

दिल्ली स्पॉट लेस फेस 2022 कार्यक्रम का आयोजन- धामी , अनवय पाठक, तपस दास समेत कई लोगो की रही खास भूमिका

नई दिल्ली – हनी महाजन

किड्स, मिस, मिसेज, मिस्टर और प्लस साइज मॉडल की श्रेणियों में भारत में प्रतिभाओं की खोज के लिए आयोजित किया गया। दिल्ली फोटोग्राफी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, सेलेब-ओ-कास्टिंग और स्पॉटलेस फैशन मैगजीन द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया। यह शो 21 मई 2022 को आर्य ऑडिटोरियम, ईस्ट ऑफ कैलाश में आयोजित किया गया था। जिसमे नन्हे नन्हे बच्चो ने रैंप वॉक करके अपने फैशन जा जलवा बखेरा। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अलग-अलग समूह में रैंपवॉक कर अपना जलवा बिखेरा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे साउथ दिल्ली के सिविल डिफेन्स सीनियर चीफ वार्डन राजिंदर कपूर ओर समाज सेवक वीरेंद्र सेहरावत, अभिलाषा नायर, नीलिमा ठाकुर, अमित अंतिल जो एक बॉलीवुड अभिनेता हैं जिन्होंने फिल्म सर्जिकल स्ट्राइक और सावधान इंडिया जैसे धारावाहिकों में काम किया है, मायांगलंबम डायना:
अंतर्राष्ट्रीय मॉडल और सामाजिक कार्यकर्ता,श्री अरुण कोचर : वह एक आरजे, एंकर, अभिनेता, लेखक, टीवी धारावाहिक और विज्ञापन फिल्म निर्माता हैं।शो के डिजाइनर राखी दास, साहिल ओर शितिज थे।
इस आयोजन में लगभग 30 प्रतिभागी शामिल हुये।

कार्यक्रम में सभी आयोजको ने सभी अतिथियों ओर आई हुई सेलेब्रिटीज़ एंजेल मीना तिर्की, नवनीत कौर , वान्या कंचन सिंह, आकांक्षा तिवारी, कार्तिका नायर, अभिषेक गोस्वामी का सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के आयोजक रहे दिल्ली फोटोग्राफी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड: अनवय पाठक , सेलेब-ओ-कास्टिंग : एमडी और सीईओ सुश्री धामी सिंह। वह एक सेलिब्रिटी मैनेजर हैं। उनकी सेलेब-ओ-कास्टिंग एक सेलिब्रिटी और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है। तापस दास : डीसीटी मॉडल मैनेजमेंट और स्पॉटलेस फैशन मैगजीन के संस्थापक और मालिक। कुणाल 888 सेलेक्शन के मालिक कार्यक्रम के अंत मे सभी अतिथियों समेत आयोजकों ने बात की तो उन्होंने कहा कि हमारा कार्यक्रम कराने का मकसद पैसे कमाना नही बच्चो को मंच देना है और उनके सपनों को साकार करना है। उन्होंने कहा कि अच्छा लगता है जब आपके कार्यक्रम से भाग लेने वाले बच्चे आगे बढ़कर अपना लक्ष्य हासिल करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *