शिवा दादू की MISSION COMPLETE 2024 की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज, सभी कलाकारों का किया शुक्रिया

8 नवंबर MISSION COMPLETE वेब सीरीज OTT के HUNGAMA TV पर लॉन्च

नई दिल्ली  : दिल्ली के जाने माने डायरेक्टर शिवा दादू ने दिल्ली एक शानदार  वेब सीरीज MISSION COMPLETE को तैयार किया गया है. जिसको HUNGAMA OTT जैसे बड़े चैनल ने रिलीज किया है.सीरीज में कई बड़े छोटे कलाकारों ने काम किया है. इस सीरीज को बनाने कितना खर्चा आया है फिलहाल इस बात की शिवा दादू के कोई घोषणा नहीं की है वेब सीरीज की पूरी शूटिंग दिल्ली एनसीआर में हुई है. इस वेब सीरीज के निर्देशक शिवा दादू ने बताया कि इस सीरीज में कई दिग्गज कलाकारों ने काम किया है. ये सभी कलाकार दिल्ली एनसीआर के रहने वाले है.सीरीज बनाने के पहले ही हमने सोचा था कि सिर्फ बड़े कलाकार और  आर्टिस्ट को ही ले कर बनायंगे मगर उन्होंने कहा की अगर वेब सीरीज की स्टोरी अच्छी हो और कुछ करने का जज्बा हो तो छोटे कलाकार भी किसी के काम नहीं है  

बताते चलें की यह वेब सीरीज महिलाओ के उपर बनाई गई है.जो की एक अभिलाषा के रूप में एक रोल अदा कर रही इस वेब सीरीज की एक्ट्रेस है डॉक्टर अभिलाषा इस सीरीज में देखा गया है की कैसे अभिलाषा पर एक राजा नाम का गुंडा अत्याचार करता है और वह उसका काल बनकर उसके अत्याचारों पर अंत लगाती है फिलहाल हम आपको इस स्टोरी के बारे में विस्तार से नहीं बता सकते उसके लिए आप सबको MISSION COMPLETE वेब सीरीज  HUNGAMA टीवी पर देखनी होगी , जो की 8 नवंबर को OTT जैसे बड़े चैनल ने रिलीज हो गयी है जिसे काफी लोग पसंद कर रहे है आपको बता दे इसको देखते हुए डायरेक्टर शिवा दादू ने अपनी टीम को तुरंत अपने स्टूडियो बुला कर शुभकामनाये दी और केक कटिंग करके सभी का स्वागत किय। भले ही आज हम नारी सशक्तिकरण और महिलाओं की प्रगति की बात करते हों। भले ही इस बात का जश्न मनाते हों कि अब महिलाएं हर क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं। पर सच बात तो यह है कि महिलाओं के प्रति अत्याचार, उनका शोषण अभी भी खत्म नहीं हुआ है। लगभग रोजाना ही ऐसे न जाने कितने मामले सामने आते हैं, जिनमें महिलाएं मानसिक से लेकर शारीरिक शोषण से गुजरती हैं। लेकिन महिलाओं को खुद ही अपने लिए आवाज उठानी होगी। अब वक्त आ गया है जब महिलाओं को अपनी कहानी खुद बदलनी होगी। अपनी किस्मत खुद लिखनी होगी। डायरेक्टर शिवा दादू ने बताया की सभी महिला को यह वेब सीरीज देखनी चाहिए। अगर वाकई आंखें खोलनी हैं और कुछ सबक लेना है तो इन्हें जरूर देख डालिए। इन वेब सीरीज में अत्याचार और शोषण की कहानी के साथ-साथ यह भी दिखाया गया कि किस तरह महिलाओं ने खुद के लिए आवाज उठाई।  निर्देशक की माने तो रिलीज के बाद से दर्शकों को खूब पसंद आ रही है ये 8 एपिसोड की सीरीज.

ये है आर्टिस्ट – लीड रोल एक्ट्रेस अभिलाषा , श्रीमती दिनेश , एक्टर अरुण , श्रीमती सुनीता , पत्रकार हनी महाजन , वीरेंदर सेहरावत , गोपाल , योगी , अरुण , नंदकिशोर , पुम्मी , रोहित , राजिंदर कपूर , रणवीर सिंह वर्मा , राज शर्मा , राज कुंद्रा ,नन्द किशोर , एडिटर लक्ष्य , BGM SONG BY पुनीत सचदेवा , डायरेक्टर -शिवा दादू

मीडिया पार्टनर सपोर्ट – प्रथम एजेंडा दैनिक राष्ट्रिय अखबार एन्ड डिजिटल टीवी  , सक्सेस मीडिया  दैनिक राष्ट्रिय अखबार एन्ड डिजिटल टीवी , DI न्यूज़ , AIN न्यूज़ , जनता वौइस् न्यूज़