(सामाजिक न्याय एवं बाल अधिकार संरक्षण परिषद् चौपाल लगाकर करेगा समस्याओं का निराकरण)
गोरखपुर – सामाजिक न्याय एवं बाल अधिकार संरक्षण परिषद् के केंद्रीय चेयरमैन करुणेश पांडेय ने एक बैठक में पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परिषद् द्वारा जन समस्या निवारण के तहत जनपद व तहसील स्तर पर परिषद् के पदाधिकारी चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनें नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले आम नागरिकों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु जिले के संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अपराध पर नियंत्रण में प्रशाशन की मदद करें । कार्यालय सचिव को निर्देशित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि परिषद् में प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु समुचित कार्रवाई अविलंब सुनिश्चित की जाए । श्री पांडेय ने बताया कि परिषद् का उद्देश्य राष्ट्र स्तर पर बाल अपराध पर अंकुश लगाने के साथ ही लोगों का विकास और कल्याण करना है । उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर ही समाधान से लोगों को अपनी परेशानियों के लिए विभागों के चक्कर काटना नहीं पड़ेगा । श्री पांडेय ने कहा कि परिषद् लगभग बीस राज्यों में व उत्तर प्रदेश एवं बिहार तथा झारखंड के लगभग सभी जनपदों में जल्द ही स्थानीय स्तर पर जन समस्या निराकरण कार्यक्रम की शुरुवात करेगा जिससे जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा ।