अंग्रेजी के छात्रों के लिए कैरियर प्रबंधन पर एक व्यावहारिक व्याख्यान का आयोजन सम्पन्न हुआ

ब्यूरो, नई दिल्ली। डॉ भीम राव अम्बेडकर कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑडिटोरियम में अंग्रेजी के छात्रों के लिए कैरियर प्रबंधन पर एक व्यावहारिक व्याख्यान सम्पन्न किया गया, इस व्यवहारिक व्याख्यान के वक्ता श्री अमित शर्मा (एसोसिएट डायरेक्टर – अकादमिक संचालन और ग्राहक सफलता, काउंसल इंडिया) का स्वागत किया गया। जिसमे आज के विकसित होते जॉब मार्केट में अपनी अंग्रेजी डिग्री का अधिकतम लाभ उठाने के लिए कैरियर के अवसरों, उद्योग के रुझानों और रणनीतियों पर जानकारी दी गयी। जिसे पेशेवर यात्रा को स्पष्टता और आत्मविश्वास के साथ नेविगेट करने में आपकी मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। आज के विकसित होते जॉब मार्केट में अपनी अंग्रेजी डिग्री का अधिकतम लाभ उठाने के लिए कैरियर के अवसरों, उद्योग के रुझानों और रणनीतियों का पता लगाने में कई छात्र-छात्रााओं ने इस व्यावहारिक व्याख्यान में भाग लिया।
वर्ड्समिथ द्वारा इस आयोजन में प्रमुख लोग मौजूद रहे प्रोफेसर डॉ सदानंद प्रसाद – प्राचार्य भीम राव अम्बेडकर महाविद्यालय, डॉ तमल दस गुप्ता – टीआईसी, श्री अमित शर्मा – गेस्ट, डॉ संजीव कुमार – कार्यक्रम समन्वयक, रजत पटेल- प्रेजिडेंट, शशि शर्मा – वाईस प्रेजिडेंट, प्रोफेसर सुनीता मलिक, डॉ मंजू अलहाबादी सीनियर मास टीचर, विक्टोरिया चानू, डॉ मधुरेश मिश्रा – सीनियर मोस्ट, डॉ अर्चना माथुर तथा अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।
