नवरात्रो के चलती पार्टी किंग साहिल सोंधी ने रक्की डांडिया नाइट

नवरात्रो के चलती पार्टी किंग साहिल सोंधी ने रक्की डांडिया नाइट

दरअसल हम आपको बता दें कि नवरात्रों में दिल्ली पार्टी के किंग साहिल सौंधी ने इस बार अपने खास दोस्तों के लिए डांडिया पार्टी का बड़ा कार्यक्रम साउथ दिल्ली के मशहूर क्लब अपग्रेड किचन बार में रखा था। पूछे जाने पर साहिल सोंधी ने अपने मीडिया पार्टनर्स स्टार न्यूज़ प्लस लाइव चैनल को बताया कि इस पार्टी मे लड़कियों के लिए खास तोर पर ड्रेस कोड रखा गया था। स्पेशल डांडिया और ढोल डीजे म्यूजिक की व्यवस्था भी पूरी तरीके से थी। उनकी खास दोस्त प्रतिमा बसु पार्टी की होस्ट थी। जिन्होंने पार्टी में चार चांद लगा दिए और सबसे ज्यादा मस्ती यहां पर आमंत्रित की गयी सुपर मॉडल लिजा ने की जिन्होंने पार्टी मे जमकर ठुमके लगाए और मशहूर गानों पर जमकर डांस किया। लिजा का साथ यहां पर मौजूद सैंकडो लड़कियों ने दिया और उन्होंने भी लिजा के साथ इस पार्टी में जमकर ठुमके लगाए। साहिल सोंधी ने इस पार्टी में अपने दोस्तों के लिए खाने पीने का अच्छा इंतजाम रखा और किसी भी दोस्त से पार्टी का कोई भी चार्ज नहीं लिया। साहिल सौंधी ने यहां पर यह भी घोषणा की कि आगामी 19 अक्टूबर को जो पार्टी होगी उसमें यूपी के उनके दोस्त आएंगे और पार्टी में पूरी धमाल मचाया जाएगा। इस पार्टी में अब की बार नामचीन माडल ओर एक्ट्रेस भी अपना जलवा दिखाएंगी। इसी 19 अक्टूबर की रात में दिल्ली पार्टी के किंग साहिल सोंधी का जन्मदिन भी है। जिसमें उन्होंने मीडियाकर्मियों को भी विशेष तौर पर आमंत्रित किया है।