बरेली मे नवरात्र के पहले दिन मे सजाया गया मातारानी का दरबार

खीरों रायबरेली, संवाददाता अजय कुमार। रायबरेली के खीरों थाना के अंतर्गत ग्राम सुंदरियां खेड़ा में नवरात्र के प्रथम दिन पर लगा माता जी दरबार जिसमे से गांव के सभी भक्त माता जी की आरती करने की लगी लाइन जिसमे भक्त जन रामसुमेर, पिंकी यादव (शिक्षिका) सनोज ,शैलेंद्र, विजय रावत शैलेश ,दीपक ,रोहित कुमार रोहित यादव ,बनवारी लाल रामखेलावन, रामपाल,अंकुश , अरुण कुमार ,सौरभ कुमार राम नरेश ,अवधेश ,लव कुश हरिश्चंद्र , आलोक ,शिवा ,सचिन सूरज , अंशु समस्त ग्रामवासी (सुंदरियां खेड़ा) मौजूद रहे।
आसपास के गाँव से मातारानी के श्रद्धालुओं से मातारानी का दरबार भरा हुआ था।
