बर्थडे पार्टी में दिल्ली एनसिआर से पहुँचे साहिल अन्नू सोंधी के खास मित्र
नई दिल्ली – हनी महाजन
हैंगओवर नाइट्स के पार्टी किंग साहिल सोंधी अपनी प्रिय पत्नी अन्नू का जन्मदिन मनाने के लिए वह अपनी क्वीन अन्नू सोंधी को उनके बर्थडे पर सरप्राइज देने के लिए नेपाल में पार्टी आयोजित करने वाले थे। उन्होंने मीडिया कर्मी से इस इवेंट को कवर करने के लिए रिक्वेस्ट की थी कि वो लोग एक दिन के लिए उनके साथ चले ओर उनकी पत्नी के जन्मदिन की शानदार तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करें, मगर G20 की सुरक्षा को देखते हुए ओर पत्रकारों के व्यस्थ होने के कारण साहिल सोंधी को अपने फोल्ल्वेर्स की सुरक्षा को देखते हुए पार्टी को दिल्ली मे आयोजित करना पड़ा जहा उनके काफी खास मित्रो ने ढोल , डीजे की धुन पर गलेमर तड़का लगाकर ओर साहिल ने अपने अंदाज से अन्नू सोंधी के जन्मदिन को यादगार बना दिया।
साहिल सोंधी ने मीडिया को बताया की वह अपनी क्वीन के लिए कुछ अलग करने वाले थे जिसके लिए वह पार्टी नेपाल मे आयोजित करने वाले थे।साहिल सोंधी ने बताया की मेरे लिए मेरा परिवार काफी ख़ास है पैसा तो हम हमेशा कमाते रहेंगे मगर एक दूसरे से प्यार बांटना वो मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है। साथ ही साहिल सोंधी ने बताया की उन्हे काफी समय से उनको लंदन के फोल्लोवेर्स भी डिमांड कर रहे थे की एक बार आप पार्टी यहा आयोजित कीजिए उन्होंने बातो ही बातो मे यह भी बता दिया की वह बहुत जल्द हैंगओवर नाइट्स ब्रांड को नेपाल भी फेमस करने वाले है।