पोषण अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहा। भारत के प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत जन आन्दोलन के रूप मे पोषण माह की थीम “सुपोषित भारत- साक्षर भारत” को साकार करने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा विस्तृत निर्देश प्रसारित किये गये है. जिसके अंतर्गत विभिन्न स्तरों राज्य, जिला ब्लाक, परियोजना, स्थानीय निकाय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर पोषण जागरुकता को जन अभियान बनाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

इसी क्रम में परियोजना अधिकारी हेमलता ठाकुर के आदेशानुसार, सुपरवाइजर ऋतु जैन के निर्देशन में आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं शशिप्रभा जैन, राखी ताम्रकार, रेणु खरे, मनीषा जैन, और राजकुमारी खटीक ने मिलकर शा. प्रा. कन्या शाला में गुरुवार को थीम “पोषण भी- पढ़ाई भी” के अनुसार गतिविधियों का आयोजन करके सभी बच्चों को बाल भोज के समय समझाईश दी गई कि आयरन रिच भोज्य पदार्थों को अपने भोजन में शामिल करना है. विटामिन C युक्त पदार्थों का सेवन करना है एवं विविधता से युक्त भोजन करना है. इससे हमारे शरीर में सभी तत्वों की पूर्ति हो जाती है।

यह रहे मौजूद
आज के इस कार्यक्रम में शिक्षक मनोज जैन, नरेश खरे, अनिता खरे, ममता संसिया, सरोज खरे सुनीता अविद्रा, शोभना पाराशर, के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *