लगभग 61% 34 फीसदी मतदान

शत्रुघन प्रताप पाल, सक्सेस मीडिया न्यूज

चित्रकूट। कर्वी और मानिकपुर विधानसभा दोनो सीट के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में हुआ कैद चित्रकूट में कई बूथों पर खराब हुई EVM चित्रकूट सदर और मानिकपुर विधानसभा में हो रही वोटिंग, चित्रकूट इंटर कॉलेज एवं लोढवारा में एक घंटे तक खराब रही EVM तो वही सदर विधानसभा से प्रत्याशी अनिल प्रधान ने किया मतदान, समाजवादी पार्टी के पक्ष में हो रहा मतदान अखिलेश यादव को मजबूत करने के लिए जनता मतदान कर रही है

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवे चरण का मतदान हुआ सकुशल संपन्न , पांचवे चरण के मतदान में 12 जनपदों में चित्रकूट रहा सबसे अव्वल 61.34% हुआ मतदान

चित्रकूट में हुआ लगभग 61% 34 फीसदी मतदान, ग्रामीण इलाको के साथ साथ नगरीय इलाको में भी मतदान प्रतिशत बढ़ा

जनता का मिला आशीर्वाद तो गरीबों की लड़ाई लड़ेंगे स्थानीय मुद्दों को सदन तक उठाया जाएगा जनता की मूलभूत समस्याओं का निदान करवाएंगे। UP में चित्रकूट अव्वल मतदान प्रतिशत में हुआ इजाफा रिकॉर्डतोड़ हुआ मतदान , जिला प्रशासन की मुहिम रंग लाई । वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावो की तुलना में 5 से 9 % हुआ मतदान में इजाफा भाजपा (अपना दल गठबंधन ) , सपा और बसपा में होगा त्रिकोणीय संघर्ष । कोई कितना भी बड़ा राजनीतिक जानकार हो लेकिन पूरे विश्वास से यह नहीं कह सकता की जीत किसकी होगी ! जहां मानिकपुर में ब्राह्मण और कोल आदिवासी मतदाता किसी भी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करेंगे वहीं कर्वी में ब्राह्मण ,ठाकुर और पटेल वर्ग कर्वी विधानसभा का चुनाव , मतदान के 24 घंटे पहले ‘ दिल और दिमाग ‘ की लड़ाई में तब्दील हो गया ! अगर मतदाताओं ने दिल की सुनी होगी तो भाजपा की जीत होगी ! अगर मतदाताओं ने दिमाग की सुनी होगी तो जीत सपा की होगी ! बीएसपी का परिणाम चौकाने वाला होने की उम्मीद है ! बीजेपी संगठन ने चुनाव के अंतिम दिनों में पूरा जोर लगा दिया था जिसका असर देखने को मिल सकता है । अनिल प्रधान और चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय के बीच टक्कर जोरदार हुई है जिसका परिणाम मतगणना के बाद ही सुनिश्चित हो पाएगा । मऊ मानिकपुर विधानसभा की अंतिम लड़ाई अपना दल , सपा और बसपा में होने की उम्मीद है । सबकी नजरें कांग्रेस पर हाेगीं । क्योंकि जितना मजबूत कांग्रेस होगी उतना ही घाटा अपना दल गठबंधन का होगा ! इस सीट पर नजरें सपा और बसपा के प्रदर्शन पर टिकी है ।

सपा की तुलना में बसपा को अत्यधिक फायदा होता दिख रहा है। लेकिन सपा को आप इग्नोर नही कर सकते ।अपना दल को अंततः योगी मोदी के भरोसे वाले वोटों का भी फायदा होता दिख रहा है। लेकिन इतना स्पष्ट है कि चुनाव त्रिकोणीय है । मतदान प्रतिशत बढ़ने के कारण पॉलिटिकल जानकारों का मानना है की इसका सीधा फायदा कर्वी में भाजपा और मानिकपुर में अपना दल गठबंधन को होने की उम्मीद है । फिलहाल ये बढ़ा हुआ मतदान प्रतिशत किसी अप्रत्याशित परिणाम की ओर भी इशारा कर रहा है जिसका पता परिणाम के दिन चलेगा । हफ्तों की मेहनत के बाद मतदान के दिन आज सम्पूर्ण जिले में कुल 450 किमी की दूरी तय करके दोनो विधानसभाओं की कवरेज पूरी हुई । चित्रकूट में मतदान प्रतिशत बढ़ने पर जिला निर्वाचन ने दिन रात पूरा जिला प्रशासन जी तोड ने मेहनत की और उसी का परिणाम है की मतदान प्रतिशत बढ़ा टीम जिन्होंने कदम से कदम मिलाकर मेरा साथ दिया और चुनाव की पल पल की कवरेज के साथ साथ मतदाता जागरूकता हेतु भी मेहनत की है।चित्रकूट में मतदान का आखिरी प्रतिशत
चित्रकूट :- 62.28%
मानिकपुर :- 60.31%
कुल मतदान प्रतिशत:- 61.34%

पांचवे चरण के मतदान में 12 जनपदों में चित्रकूट रहा सबसे अव्वल। डीएम शुभ्रांत शुक्ला की डोर टू डोर मतदान जागरूकता रैली और एसपी धवल जायसवाल के जनता को दिए भरोसा पत्र ने वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव से बेहतर दिया परिणाम। मतदान हुआ सकुशल सम्पन्न। प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद। किस रुख करवट बदलेगा सियासी ऊँट, किसके सिर सजेगा जीत का ताज 10 मार्च को खुलेगा ईवीएम से जीत का राज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *