चित्रकूट, भाजपा (अपना दल गठबंधन), सपा और बसपा में होगा त्रिकोणीय संघर्ष

शत्रुघन प्रताप पाल , सक्सेस मीडिया न्यूज

UP में चित्रकूट अव्वल मतदान प्रतिशत में हुआ इजाफा

चित्रकूट । भाजपा (अपना दल गठबंधन ) , सपा और बसपा में होगा त्रिकोणीय संघर्ष । कोई कितना भी बड़ा राजनीतिक जानकार हो लेकिन पूरे विश्वास से यह नहीं कह सकता की जीत किसकी होगी ! जहां मानिकपुर में ब्राह्मण और कोल आदिवासी मतदाता किसी भी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करेंगे वहीं कर्वी में ब्राह्मण ,ठाकुर और पटेल वर्ग कर्वी विधानसभा का चुनाव , मतदान के 24 घंटे पहले ‘ दिल और दिमाग ‘ की लड़ाई में तब्दील हो गया ! अगर मतदाताओं ने दिल की सुनी होगी तो भाजपा की जीत होगी ! अगर मतदाताओं ने दिमाग की सुनी होगी तो जीत सपा की होगी ! बीएसपी का परिणाम चौकाने वाला होने की उम्मीद है ! बीजेपी संगठन ने चुनाव के अंतिम दिनों में पूरा जोर लगा दिया था जिसका असर देखने को मिल सकता है । अनिल प्रधान और चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय के बीच टक्कर जोरदार हुई है जिसका परिणाम मतगणना के बाद ही सुनिश्चित हो पाएगा । मऊ मानिकपुर विधानसभा की अंतिम लड़ाई अपना दल , सपा और बसपा में होने की उम्मीद है । सबकी नजरें कांग्रेस पर हाेगीं । क्योंकि जितना मजबूत कांग्रेस होगी उतना ही घाटा अपना दल गठबंधन का होगा ! इस सीट पर नजरें सपा और बसपा के प्रदर्शन पर टिकी है । सपा की तुलना में बसपा को अत्यधिक फायदा होता दिख रहा है। लेकिन सपा को आप इग्नोर नही कर सकते ।अपना दल को अंततः योगी मोदी के भरोसे वाले वोटों का भी फायदा होता दिख रहा है। लेकिन इतना स्पष्ट है कि चुनाव त्रिकोणीय है । मतदान प्रतिशत बढ़ने के कारण पॉलिटिकल जानकारों का मानना है की इसका सीधा फायदा कर्वी में भाजपा और मानिकपुर में अपना दल गठबंधन को होने की उम्मीद है । फिलहाल ये बढ़ा हुआ मतदान प्रतिशत किसी अप्रत्याशित परिणाम की ओर भी इशारा कर रहा है जिसका पता परिणाम के दिन चलेगा । हफ्तों की मेहनत के बाद मतदान के दिन आज सम्पूर्ण जिले में कुल 450 किमी की दूरी तय करके दोनो विधानसभाओं की कवरेज पूरी हुई । चित्रकूट में मतदान प्रतिशत बढ़ने पर जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रांत शुक्ल जी एवं उनकी समस्त टीम को ढेरो बधाइयां …… दिन रात आप सभी ने मेहनत की और उसी का परिणाम है की मतदान प्रतिशत बढ़ा । मैं परहित सेवा संस्थान और चित्रकूट समाचार की अपनी समस्त टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने कदम से कदम मिलाकर मेरा साथ दिया और चुनाव की पल पल की कवरेज के साथ साथ मतदाता जागरूकता हेतु भी मेहनत की है।