विनोद कुमार जैन
बक्सवाहा – पशु चिकित्सालय बाउंड्री वॉल निर्माण का कार्य चल रहा है पिछले चार महीने से चल रहे काम में भ्रष्टाचार चर्म पर है घटिया स्तर की सामग्री (रेत,सीमेंट और ईट)लगातार उपयोग हो रही है और अधिकारी कर्मचारी जांच के नाम पर लीपपोती कर रहे है ! कई बार शिकायत अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से की गई लेकिन जांच के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिला है

बाउंड्री वॉल निर्माण की मानक इकाइयां शून्य,निर्माण के नाम पर हो रही लीपापोती
बाउंड्री वॉल निर्माण में घटिया स्तर की सामग्री सहित सभी मानक इकाइयां शुन्य नजर आती है निर्धारित जगह से बाउंड्री वॉल निर्माण न होकर करीब पांच से सात फ़ीट अंदर से बाउंड्री वॉल का निर्माण किया गया तथा निर्माण सीधा न होकर मनमाने आकार में किया गया जिससे शासन की लाखों रुपए की जमीन बंदरबाट हो गई ! उपयंत्री की मनमानी के चलते स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नगर के लोगों द्वारा अनेकों बारे शासन से शिकायतें की गई अनेकों शिकायतों के बाद भी शासन मूकदर्शक बना हुआ बैठा हुआ है और संपूर्ण निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है!

धटिया सामाग्री का हो रहा इस्तेमाल !
बाउंड्री बाल के निर्णय मे सीमेंट की दरार खाई ईट का इस्तेमाल हो रहा है नगर के महेश जैन, पप्पू यादव, ने बताया कि बांऊन्डी बाल मे जो इट लगाई जा रयी है वो बहुत ही घटिया है,विगत दिनो बाउंड्री बाल के निर्माण मे हो रहे बाद विवाद को निपटाने नगर निरिक्षण धन सीग नलवाया पहुचे थे उन्हों भी इस बात को लेकर काम करा रहे लोगो से कहा था की सामग्री बहुत घटिया हॉलाकी उन्होने ये भी कहा था की ये मेरे अधिकार क्षेत्र की बात नही फिर भी मानवीय आधार पर ये बात कह रहा हू ठेकेदार और उनके कर्मचारियों पर पैसे लेकर जगह छोडने के आरोप नगर के श्री राम तिवारी और महेश जैन ने ठेकेदार और उनके कर्मचारियों पर पैसे लेकर जगह छोडने का आरोप लगया है इनका कहना है जिन जिन लोगो के यहॉ लाखो की जगह छोडी है इन लोगो ने सभी से पैसे लिये है बही महेश जैन का कहना है मुझसे भी कर्मचारी द्वारा पैसे मॉगे गये थे।

मौके पर पहुचे विधायक प्रतिनिधि !
मामले की गंभीरता को देखते हुये लोगो से शिकायत मिलने पर विधायक प्रतिनिधि भरत चौरसिया मौके पर पहुचे और उन्हे भी इस बात को स्वीकार किया की बाऊंडी बाल के निर्माण मे भारी धांधली हो रही है टूटी फूटी ईट लगायी जा रयी है शासन की कीमती जगह छोड दी गयी है जो भविष्य मे अतिक्रमण की चपेट मे आ जायेगी उन्होने मौके पर ही विभाग के अधिकारियों से बात कर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

इस मामले मे पी डब्लू डी के इन्जीनियर विनोद कुमार जैन का कहना है कि बाऊडीबाल का निर्माण आठ लाख की लागत से हो रहा है अगर घटीया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है तो उस कार्य का भुगतान रोक दिया जायेगा।
बाउंड्री वॉल का पूरा निर्माण लोक निर्माण विभाग के द्वारा कराया जा रहा है उपयंत्री और ठेकेदार आपस में मिलीभगत कर बाउंड्री वॉल का निर्माण कर रहे हैं मुझे जयादा जानकारी नहीं है !
डॉ सुरजीत सिंह पशु चिकित्सालय बक्सवाहा