\\शिवराम~अठ्या\\
मकरसंक्रांति के पावन दिवस पर हीरापुर मे आयोजित युवा सम्मेलन के सुभावसर पर भूमिपुत्र पवनघुवारा ने म.प्र.शासन से अनुरोध किया हे कि छतरपुर जिला जनपद बक्सवाहा , जनपद बडामलहरा एवं सागर जिले के शाहगढ़ जनपद यह तीनों जनपदों के निवासीओ को अपने अपने जिला कि दुरी लगभग 80-100किलो मीटर तक दुरी होने से भारी परेशानियों का सामना ही नही अनेकों विसंगतियों के साथ आर्थिक हानि भी होती है

अत आज परमपूज्य 108 मूनि श्री विरंजन सागर जी महाराज के आशीर्वाद से एव श्री सुरेश जी जैन पूर्व IAS ,न्यायाधीश श्री मति विमला जैन जी मुख्य अतिथि अध्यक्षता श्री जीवनप्रकाश जी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा परिषद सहित क्षेत्रीय अन्चल के सैकड़ों युवाओं के साथ हजारों जन समुदाय के वीच पवनघुवारा ने युवा आगाज के आवहन के बीच

मा.मुख्यमंत्री जी अनुरोध किया है कि यह उक्त बक्सवाहा, बडामलहरा, एव शाहगढ़ जनपदो को मिला कर सभी जनपदों के मध्य हीरापुर को जिला बनाए के प्रस्ताव पर अवश्य विचार करना चाहिए …पवनघुवारा