7 जनवरी पत्रकार हनी महाजन की पत्नी प्रियंका को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, सबकी लाडली बनेगी बर्थडे गर्ल
अक्सर आपने लोगों से कहते हुए सुना होगा कि एक बेटी का अपने पापा से खास रिश्ता होता है। यहां तक कि वह अपने पापा के लिए किसी परी से कम नहीं होती। ऐसी ही है प्रियंका जो अपने पिता के लिए परी से कम नहीं है. माँ बाप की लाड़ली भाई की प्यारी प्रियंका का आज जन्मदिन है.प्रियंका का कहना है कि जन्मदिन मनाना हर किसी को पसंद होता है। साल में एक बार यह दिन सभी के जीवन में आता है और सभी लोग इसे पूरे हर्ष और उमंग के साथ मनाते है। मैं अपना जन्मदिन अपने परिवार, रिश्तेदार और सहेलियों के साथ मनाती हूँ। मेरा जन्मदिन 7 जनवरी को होता है। जन्मदिन का अर्थ है, जिस दिन आपका जन्म हुआ था उस दिन को हर साल मनाना। मेरे जन्मदिन को खुशियों से भरने के लिए मेरे अभिभावक और रिश्तेदार कोई भी कमी नहीं छोड़ते। इस यादगार के दिन के इस जश्न को मैं कभी नहीं भूलती हूँ। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसे यह दिन अच्छा ना लगता हो। इस दिन सभी लोगो को खुश और आनंदित होने का मौका मिलता है। इन खूबसूरत जन्मदिन के पलो को मैं हमेशा याद करती हूँ। मगर मैने कभी नही सोचा था की यह बर्थडे मे अपने ससुराल में अपने पति ओर सासु माँ के साथ बनाउंगी। वक़्त कैसे बीत जाता है पता ही नहीं चलता। मेरे लड्डू गोपाल हमेशा मेरे लिए अच्छा करते है शादी से पहले जो मेरी खुशियों का ख्याल रखता था मेरा भाई हनी ओर शादी के बाद जो मेरा अब ख्याल रखते है पति हनी महाजन उनका नाम भी हनी है। लड्डू गोपाल ने एक ही नाम से प्यार करने वाले मुझे दिए है जो मेरी खुशी का ख्याल सब रखते है। शादी के बाद मेरा यह पहला जन्मदिन है। माँ पापा मेरी वो दुनिया है जिनके बिना मै अधूरी हूँ। मै अपने जन्मदिन पर अपने परिवार के सभी लोगो का शुक्रिया अदा करती हूँ।

