साहेब मेरी डोरी दिला दो बिजली बिभाग की तानाशाही, ऐडवाईज की रशीद होने के बाबजूद खेत से लाईन मे लगी डोरी निकाल ले आये बिजली विभाग के अधिकारी,

किसान परेशान हो कर लगा रहे बिजली विभाग के चक्कर, सिचाई न कर पाने से गेहूं की फसल खराब होने का खतरा, खराब हुई फसल तो कौन होगा जिम्मेदार।बकस्वाहा जे ई की कारगुजारियों का नुकसान किसानो को उठाना पढ रहा है

विनोद कुमार जैन

बकस्वाहा :- बकस्वाहा के विकाश खन्ड के ओ आई सी  रामकेश राजपूत की कारगुजारियों का नुकसान किसानो को उठाना पढ रहा है रामकेश राजपूत ने किसानो से ट्रांसफार्मर रखवाने के नाम पर लंबी रकम बसूल ली और लोगो  के  घर की छतो पर ट्रांसफर  रखवा दिये ,सूत्र बताते है  जब ये बात विभाग मे अंदर फैली तो इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को लगी 25-26  दिसंबर को बिजली विभाग की विजिलेंस टीम बकस्वाहा क्षेत्र मे  मे आई तो चौकाने बाली बात समाने आई बकस्वाहा क्षेत्र मे लगभग पच्चीस से तीस ट्रांसफर अनाधिकृत रूप से रखे पाये गये आनन फानन मे रामकेश राजपूत को विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया फिलहाल बिजली विभाग इस पूरे मामले से मिडिया को अनभिज्ञ और दूर रखा जा रहा है।

लेकिन इसका खामियाजा किसानो को उठाना पढ रहा है जहॉ जहॉ विजिलेंस ने अनाधिकृत ट्रांसफर पकडे है बहॉ से जिन किसानो के कनेक्शन है उन पर केश बनाने का प्रयास किया जा रहा है या फिर उनकी मोटर या डोरी उठा ली जा रही है ऐसे मे सामने खडी गेहूं की फसल की सिचाई प्रभावित हो रही है अगर किसानो की फसल खराब होती है तो उसकी जबाब देही किसकी होगी।
एडवाइज की रशीद होने के बाबजूद किसानो को किया जा रहा परेशान

ग्राम पडरिया के किसान सूरज सौर  व सुमत रानी अहिरवार बताते है कि पडरिया मौजा मे तालाब के पास हम दोनो की लगभग दो दो ऐकड जमीन है जिस पर हम लोग खेती करते है हम लोगो ने दिनांक 01/11/2022 को  बिजली विभाग मे 6200 रूपये जमा किये हम दोनो को 5836 रूपये की रशीद काट कर हमे एडवाईज दे दी गयी लेकिन 27 तारीख को बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी हम लोगो के खेत के पास स्थित तालाब पर पहुचे तब हम लोग घर पर थे वो मौके से हम लोगो की लगभग दो दो सौ मीटर डोरी काट लाये हम लोगो द्वारा बिजली बिभाग के आफिस जा कर अपनी अपनी एडवाईज भी दिखाई लेकिन कल आने का कह कर चक्कर काटने पढ रहे है कोई हम लोगो की सुनता ही नही है हमारी खेती प्रभावित हो रही है अगर हम लोगो की फसल खराब होती है तो उसका जबाब दार कौन होगा।

इस मामले मे जी पी गोस्वामी ई बिजली बिभाग का कहना है अगर किसानो ने एडवाईज कटवाई है तो उनकी डोरी वापिस कराई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *