________\\अभिषेक असाटी\\________
बक्सवाहा/– क्षेत्र में इस समय खेत की बारी में किसानों के द्वारा फंदा बनाकर जंगली जानवरों को पकड़ा जा रहा है जिसके चलते बक्सवाहा वन विभाग के अधिकारी ने फंदा बनाने बाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही करना चालू कर दी है।
सीसीएफ संजीव झा के मार्गदर्शन में डीएफओ बेनी प्रसाद दोतानिया के निर्देशन में एसडीओ रामकुमार, रेंजर एस के सचान के द्वारा खेतों में लगी बारी में फंदा बनाने वाली पर कार्यवाही की गई है

जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम गढीसेमरा निवासी मूरत अहिरवार पिता परमा अहिरवार उम्र 26 वर्ष अपने खेत में लगी बारी में जंगली जानवरों की पकडने के लिए फंदा बनाए हुए था जानकारी लगते ही वन परीक्षेत्र अधिकारी ने अपने अमले के साथ मौके पर पहुंचकर फंदा बनाए हुए आरोपी को धर दबोचा जिसके बाद अपराधी के ऊपर वन्य प्राणी अधिनियम 1972आ2(4)939,50 एंव 51 के तहत न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस कार्यवाही में रेंजर एस के सचान, रमाशंकर गोस्वामी, बलराम भदोरिया, मदन यादव, जुग्गन यादव एवं अन्य बन अमला उपस्थित रहा।

फंदा बनाने वालों की होगी कार्यवाही
वन परीक्षेत्र अधिकारी एसके सचान ने बताया कि क्षेत्र में अगर किसी ने अपने खेत की बारी में जंगली जानवरों के पकड़ने के लिए फंदा बनाया है तो इसी तरह की कार्यवाही उस पर की जाएगी क्योंकि जंगली जानवरों का शिकार करना कानूनी अपराध है।