अजय कुमार कुशवाहा को साईं मानवता अवार्ड 2022 से दिल्ली में सम्मनित किया गया
संवाददाता, रवि रोहिल्ला, नई दिल्ली (सक्सेस मीडिया)। अजय कुमार कुशवाहा को ऐक्टर मॉडल की तरह लांच, तो वहीं उन्होंने किया अपने सॉन्ग का पोस्टर लांच जिसमें अजय कुमार कुशवाहा स्टार कास्ट एक्टर करेंगे वर्क इस सॉन्ग के बारे में में क्या कहा अजय कुमार कुशवाहा ने इंडिया पेज 3 फिल्म एडवरटाइजिंग प्रोडक्शन की तरफ से मुझे एक एल्बम सॉन्ग मिला है जिसमें मैं अभी काम कर रहा हूं। इस कंपनी का प्रोजेक्ट लेने का मेरा एक ही मकसद है। इस कंपनी का सोच यह है कि यह दिव्यांग बच्चों के साथ काम करना चाहते हैं जिसे हम लोग डिसएबल कहते हैं* जिस अवार्ड से मुझे आज नवाजा गया, रेनू लूथरा.जी को। बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे इस काबिल समझा। इंडिया पेज 3 फिल्म एडवरटाइजिंग के ऑनर राकेश रोशन जी को मैं स्पेशल थैंक्स कहना चाहता हूं और वह मुझे हमेशा सपोर्ट करें। मैं इसके लिए उनका धन्यवाद करना चाहता हूं. मैं बहुत हैप्पी हूं कि मुझे इस अवार्ड से नवाजा गया। मेरे काम को देखते हुए आज मैं यहां तक पहुंचा हूं तो मैं अपने मां बाप के बदौलत जिन्होंने मुझे सबसे ज्यादा सपोर्ट किया है मैं आप सबके बीच अपने मम्मी पापा का नाम में रखना चाहता हूं। मेरे पापा जी का नाम लाल बहादुर कुशवाहा है। और मेरी मम्मी का नाम बिंदा देवी है। रीजन सिर्फ एक ही है कि पापा है तो मैं हूं, मम्मी है तो मैं हूं अगर वह नहीं तो मैं कुछ भी नहीं।
