नेहा धामी सिंह की कंपनी सेलेबो कास्टिंग द्वारा आयोजित प्रेरणा 2 कार्यक्रम से लोगो को मिली प्रेरणा

नेहा धामी सिंह की कंपनी सेलेबो कास्टिंग द्वारा आयोजित प्रेरणा 2 कार्यक्रम से लोगो को मिली प्रेरणा

*नई दिल्ली – हनी महाजन – सक्सेस मीडिया

देश में बिमारी, मुद्दे , समस्या से निजात दिलाने के लिए आज भी जस्टिस वॉरियर्स के रूप में समाज की सेवा में जुट हुए और देश में सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे, डॉक्टर, पत्रकार , सिविल डिफेन्स, आर्मी, जज, समाज सेवक का योगदान बेहद अहम है।

ये लोग अपने कर्तव्यों का पूरी तरह निर्वहन करते हुए डटे हैं। चाहे वो गर्मी हो या भारी बारिश। अब जस्टिस वारियर को प्रोत्साहन देने हेतु सेलेबो कास्टिंग की डायरेक्टर नेहा धामी सिंह एक बार फिर प्रेरणा अवार्ड 2 लेकर आई। उन्होने अपनी कंपनी सेलेबो कास्टिंग द्वारा प्रेरणा 2 कार्यक्रम आयोजित किया जो कि 19 अक्टूबर दिल्ली के आर्य ऑडोटोरियम में प्रेरणा 2 अवार्ड से देश की कई बड़ी हस्तियों को सम्मानित किया। जहाँ दिल्ली के बड़े बड़े पुलिस अधिकारी ओर एसडीएम, पत्रकार, डाक्टर ,जादूगर ना जाने कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रजलित से कि गई। और A+ एकेडमी के बच्चो ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इतना ही नही इन बच्चो ने देश भक्ति गीतों के साथ साथ कई देश भक्ति प्ले किए। जिन्हे देख वहां आए सभी अतिथियों की आंखे नम हो गई। इस कार्यक्रम के एसोसिएट पार्टनर रहे एहसास चैरिटेबल ट्रस्ट एंड डीसीटी मॉडल मैनेजमेंट, और सपोरटिव पार्टनर – प्रथम एजेंडा राष्ट्रीय दैनिक अख़बार डायरेक्टर प्रियंका महाजन , वर्क एनजीओ, नोवा डीजिटल। नेहा धामी सिंह के कार्यक्रम में सहयोग करने वाले उनके सहयोगी पार्टनर स्वादिका फ़ूड एन्ड स्नैक्स के मालिक वरुण गोस्वामी , अमित गुप्ता जेम माइंस , AY ट्रेडिंग कंपनी के मालिक योगेश कुमार शर्मा , उोम श्री डायरेक्टर अधिवक्ता प्रवीण भाटी ,एकाक्षर सीईओ संजीव अग्रवाल और आनद पारस गोयल सीईओ, विनय (प्रोडक्शन हाउस ), नोवा डीजिटल मालिक नितिन गौतम, ग्राफिक्स डिजाईनर ज्योति।

आपको बता दे क्या है यह प्रेरणा अवार्ड? आखिर क्यो करती हैं नेहा धामी सिंह इस कार्यक्रम को ? नेहा धामी सिंह का कहना हैं यह अवार्ड -उनके लिए हैं जो भारत में कई समाज सेवक, कई पुलिस ऑफिसर, कई संस्थान, डॉक्टर, मीडिया,सीवील डिफेंस, आर्मी, नेवी, समाजसेवक एक निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। इनके सार्थक प्रयास की वजह से भारत के लोग चैन कि नींद सोते हैं। अब उन सभी असल हीरोज़ को सम्मान देने के लिए नेहा धामी ने प्रेरणा अवार्ड 2 से कार्यक्रम आयोजित किया। उनका कहना हैं यह वह हीरो हैं जब कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की भारी कमी देखने को मिली थी। उस मुश्किल समय में दिल्ली की पुलिस , सिविल , मीडिया, डॉक्टर, समाजसेवक सभी ने बेहतरीन काम किया था। कम समय में कई जगहों पर सफलतापूर्वक ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई थी. इसलिए उन्हें बीते साल 25 नवंबर प्रेरणा अवॉर्ड से नेहा धामी सिंह द्वारा सम्मानित किया गया था। इस बार उन्होने देश के हर राज्य से देश के हीरो को खोज निकाला जिन्होने खुद के लिए नही देश के लिए काम किया हैं ऐसे लोगो के काम से जिन्हे प्रेरणा मिली वही लोग प्रेरणा 2 अवार्ड से सम्मानित किए गए।

आपको बता दे इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि व अतिथि रहे रनजीत सिंह – (स्पेशल कमिशनर इंडस्ट्री दिल्ली सरकार – सेकेट्री दिल्ली विधानसभा – दिल्ली माइनॉरिटी – दिल्ली ओबीसी – सेकेट्री पब्लिक ग्रेवेन्स कमिशन) जनकपुरी आप विधायक राजेश रीशी, हिमांशु नोटियाल सीविल जज फारूकाबाद, शकील सैफी वर्लड पीस हारमोनी चेयरमैन, वृजेंद्र नंदन दास ( नेशनल डायरेक्टर इस्कॉन मंदिर ), एएसपी अलोक मेरठ, डीसीपी आंनद मिश्रा, डीसीपी विजय पाल तोमर, नरेश कुमार सीनीयर चीफ वार्डन सीविल डिफेंस , आलामा सय्यद -अब्दुल्ला तरीद प्रेजिडेंट ऑफ वर्क , डॉक्टर सीएम भगत, डॉ आजीम अनवर , डॉ केबी शर्मा, डॉ महामोद सईद, डॉ सोभिका सफदरगंज,एसीपी विजय पाल तोमर (खजूरी) , एसीपी विरेंद्र पुज (विजिलेंश) , साबरी ब्रदर्स – ज़ेशान ओर फैज़ान, कर्नल चंद्र प्रकाश, कर्नल हरिश कुमार सेठी, कैप्टन प्रेम वीर सिंह, एसडीएम अंडामान एंड निकोबार नीतिन शाक्य, मंडोली जेल सुप्रीडेंट अजय भाटिया, इस्पेक्टर रविंद्र बलहारा हरियाणा पुलिस, सीनीयर चीफ वार्डन सीवील डिफेन्स नरेश शर्मा, धर्मेद्र फौजी, डॉ नूतन यादव, सुमित कुमार, परमिंदर सिंह, संदीप यादव,रजनी सुबबा, समाज सेवक विरेंद्र सहरावत, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर डीडीयू सुनिता चौधरी, नर्सिंग ऑफिसर अजीत, रनवीर सिंह सब इंस्पेक्टर, ट्रैफिक बाबू खान, सब इंस्पेक्टर किरण सेठी, आर जे एंड एंकर अरूण कोच्चर, कांस्टेबल सोनिका नागर, विश्व प्रसिद्ध जादूगर शंकर सम्राट , एडवोकेट बलविंदर सिंह, समाज सेवीका करूणा मिश्रा, टॉप क्लास ड्राइविंग इंस्टिट्यूट डायरेक्टर रीता गुप्ता, इन सभी ने कार्यक्रम में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई कार्यक्रम आयोजक नेहा धामी सिंह ने इन सभी को प्रेरणा अवॉर्ड से सम्मानित किया।