कुरावर में बजरंग दल का भव्य शोर्य संचलन निकला, बोले विहिप के प्रांत सह मंत्री, संस्कार बनकर करें सेवा।

कुरावर। जब धर्म पर विपत्ति आई है तब बजरंग दल के युवा कार्यकर्ताओं ने अपनी भूमिका निभाई है और धर्म के लिए आगे आए हैं आगे भी चुनौतियां कम नहीं है बजरंग दल के एक-एक कार्यकर्ताओं को तैयार रहना होगा विधर्मी और देशद्रोहियों को सबक सिखाने के लिए तत्पर रहना होगा यह बात स्थानीय हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित बजरंग दल के विशाल शौर्य संचलन को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय सह मंत्री सुनील शर्मा ने कही उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म सनातन है और हजारों वर्ष पुराना है यह अन्य धर्मों की तरह नहीं है हम वसुधैव कुटुंबकम की बात करते हैं पूरे विश्व के कल्याण की बात करते हैं लेकिन जब कोई हमारे ऊपर आंख उठाता है तो यह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से नहीं छोड़ते। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बजरंग दल के साप्ताहिक मिलन प्रमुख मुकेश सेन, विभाग मंत्री कपिल शर्मा, विभाग संयोजक राजू मीणा, जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री मांगीलाल गुर्जर, जिला संयोजक हर्षवर्धन सिंह तोमर, धनराज सिंह बना, पवन मकवाना, सतीश मीणा प्रखंड मंत्री, ओम प्रकाश वर्मा, दीपक शर्मा, संदीप दांगी, अरुण मेवाड़ा एवं समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।गणवेश पहनकर निकले बजरंग दल के कार्यकर्ता-बजरंग दल के पथ संचलन में बजरंग दल के युवा कार्यकर्ता गणवेश पहनकर एक साथ कदमताल मिलाते हुए नगर में निकले। इस अवसर पर नगर में कई स्थानों पर शौर्य संचलन का स्वागत भी किया गया। शौर्य संचलन हायर सेकेंडरी स्कूल से मुख्य वक्ता के उद्बोधन के बाद शुरू हुआ और कुरावर नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ। पुनः हायर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचा। जहां संचलन का समापन किया गया।