आम आदमी पार्टी बिलासपुर का सदस्यता अभियान देवकीनन्दन चौक बिलासपुर पर

आम आदमी पार्टी बिलासपुर का सदस्यता अभियान देवकीनन्दन चौक बिलासपुर पर

*छत्तीसगढ़/बिलासपुर:-* कल 12 मार्च को देवकीनन्दन चौक बिलासपुर पर आप यूथ जिला अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान किया गया यूथ जिला अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा छत्तीसगढ़ में जनता का पुरा सहयोग मिल रहा है वही पंजाब के नतीजों से छत्तीसगढ़ में भी प्रभाव पड़ रहा है इसी कड़ी में आप यूथ प्रदेश सह सचिव अनिलेश मिश्रा ने कहा कि पंजाब के तरह छत्तीसगढ़ मे भी पार्टी विस्तार करेंगी। जिला उपाध्यक्ष निकिता ठाकुर ने कहा कि मुद्दों की राजनीति को स्थापित करने का काम ही हमारी प्राथमिकता है। शेषनारयण साहू जिला सह सचिव ने कहा कि आम आदमी पार्टी को मिला शानदार ऐतिहासिक जीत पर पुरे देश में आज दिल्ली मांडल केजरीवाल मांडल की चर्चा हो रही है वही इस कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य बिरेंद्र राय, यूथ प्रदेश सह सचिव अनिलेश मिश्रा, यूथ जिला अध्यक्ष भागवत साहू, यूथ जिला उपाध्यक्ष निकिता ठाकुर,राम साहू, फेकुराम ब्लाक अध्यक्ष, यूथ जिला सह सचिव शेष साहू,आजम भाई, त्यागी कुजुर, यूथ जिला सोशल मीडिया प्रभारी भूपेंद्र साहू, आदि सदस्य उपस्थित थे।