अयोध्या में राममंदिर उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा पर बडी धुमधाम से हषोल्लास के सात राहुल प्रधान सह धर्मणी राहुल आंचल प्रधान ने पूजा अर्चना कर 5001 दीप जलाए और श्रद्धालुओं को मिठाई वितरण कर अपने गली-महोल्ले के सारे घरों को जय श्री राम के ध्वजों से सजा दिया इसी बीच सामने आया है कि लोग अब भारतीय करेंसी पर श्रीराम की छवि प्रकाशित हुए देखना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर इस तरह की मांग की मुहिम चलाई जा रही है तो वहीं, सामने आया है भाजपा(किसान मोर्चा)पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य:राहुल प्रधान ने भी ऐसी ही मांग की है. श्री प्रधान ने 500 रुपये के नोट पर श्रीराम की फोटो प्रकाशित करने की मांग की है. भाजपा(किसान मोर्चा)पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य:राहुल प्रधान ने कहा कि, हम चाहते हैं कि श्रीराम की छवि 500 रुपये के नोट पर प्रकाशित की जाए. उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी को 100 करोड़ हिंदुओं की आकांक्षाओं के अनुरूप भगवान राम की छवि वाले 500 रुपये के नोट प्रकाशित करवानी चाहिए. बता दें कि सोशल मीडिया पर भी इस तरह की काफी मांग की जा रही है. सोशल मीडिया पर अभी हाल में एक तस्वीर वायरल थी. इस तस्वीर में एक तरफ श्रीराम तो दूसरी ओर राम मंदिर बना हुआ था. हालांकि यह तस्वीर एक फेक न्यूज के साथ वायरल हो रही थी, जिसमें भारत में इस तरह की मुद्रा के प्रचलन की बात कही जा रही थी, जबकि सरकार की तरफ से ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन, कई यूजर्स इसे लेकर कहा, नोट पर श्रीराम राम की छवि होनी चाहिए.
