बडा-मलहरा के कम्युनिटी हॉल में आयोजित एक दिवसीय शिविर में 150 से अधिक दिव्यांगजनों का विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया पंजीयन।

बबलू चढ़ार

बड़ा-मलहरा:- समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सीआरसी) छतरपुर द्वारा आयोजित एक दिवसीय दिव्यांगता आकलन एवं चिन्हांकन शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन की समस्याओं का समाधान किया गया। उक्त शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती निशा राजा आनंद सिंह बुंदेला उपस्थित रही।

उन्होंने सीआरसी छतरपुर के प्रयासों की सराहना की और कहा कि सीआरसी छतरपुर, भारत सरकार एवं विशेष तौर पर माननीय केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र कुमार जी की तरफ से बुंदेलखंड की जनता को एक अनमोल उपहार के रूप में प्रदान किया गया है जो दिव्यांग जनों की समस्याओं का निदान करने में पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने उपस्थित दिव्यांगजनों की समस्याओं को सुना और उसका निराकरण निकालने का अस्वासन भी दिया तथा समस्याओं को दूर करने हेतु उचित कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को उचित निर्देश भी दिए।

बड़ा मलहरा के कम्युनिटी हॉल में आयोजित इस एक दिवसीय शिविर में 150 से अधिक दिव्यांगजनों का विभिन्न योजनाओं के तहत पंजीयन किया गया। उनका यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु ऑनलाइन आवेदन किया गया। साथ ही उपकरण वितरण हेतु बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र एकत्र किए गए। इसके फॉलो अप कैंप के दौरान सीआरसी छतरपुर द्वारा सभी दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किया जाएगा। शिविर के दौरान नीरज मधुकर, सहायक प्राध्यापक (विशेष शिक्षा), श्री प्रतीक बिंदुआ, प्रवक्ता (भौतिक चिकित्सा), श्री मुकेश पटेल, पुनर्वास अधिकारी एवम श्री शंकर वरले, ओरिएंटेशन एवम मोबिलिटी विशेषज्ञ उपस्थित रहे। शिविर की सफलता पर सीआरसी के निदेशक डॉ राजमणि पाल ने प्रसन्नता जाहिर की।