दिल्ली पुलिस, सिविल डिफेन्स, आर्मी, डाक्टर – नर्स, समाजसेवक ओर पत्रकारों को किया गया सम्मानित

दिल्ली पुलिस, सिविल डिफेन्स, आर्मी, डाक्टर – नर्स, समाजसेवक ओर पत्रकारों को किया गया सम्मानित

दिल्ली पुलिस, सिविल डिफेन्स, आर्मी, डाक्टर – नर्स, समाजसेवक ओर पत्रकारों को किया गया सम्मानितसोमदत्त त्रिपाठी, नई दिल्ली। कोरोना के प्रकोप के साथ ही जहाँ आम आदमी अपने अपने घरों में कैद हो गए थे, वहीं कई लोग कोरोना वॉरियर्स के रूप में समाज की सेवा में जुट गए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे, डॉक्टर, पत्रकार, सिविल डिफेन्स आर्मी का योगदान बेहद अहम है। ये लोग अपने कर्तव्यों का पूरी तरह निर्वहन करते हुए डटे रहे। चाहे वो गर्मी हो या भारी बारिश। अब इन कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहन देने हेतु सेलेबो कास्टिंग एन्ड डीसीटी मॉडल मैनेजमेंट आगे आया। जिसके आर्गेनाईजर है नेहा धामी ओर तपस दास। जिन्होने 25 नवम्बर को प्रेरणा अवार्ड से कोरोना योद्धाओ को सम्मानित किया। जहाँ दिल्ली के बड़े बड़े पुलिस अधिकारी ओर डीसीपी जितेंद्र मानी आईपीएस) , डीसीपी हैडक्वाटर पीसीआर आनंद कुमार मिश्रा , एसीपी विरेंदर पुज विजिलेंस, एसीपी प्रदीप कालका जी, पंजाब केसरी से लेकर डीडी न्यूज़, प्रथम एजेंडा, सक्सेस मीडिया, समेत सभी पत्रकार व डॉक्टर, नर्स, समाज सेवक , एनजीओ, दीन दयाल हॉस्पिटल हरी नगर सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सुनीता चौधरी, नर्सिंग ऑफिसर अजित चौधरी, डॉक्टर अज़ीम अनवर, भगत चंद्रा हॉस्पिटल चीफ मेडिकल ऑफिसर भगत चंद्रा, विजेंद्रा दास नेशनल डायरेक्टर ऑल इंडिया इस्कोन , सीनियर चीफ वार्डन राष्ट्रपति मेडल अवार्ड से सम्म्मानित राजिंदर कपूर , एक्स तिहाड़ जेल सुप्रीडेंट अजय भाटिया, जादूगर सम्राट शंकर , भाजपा लीडर रंजीत शर्मा , प्रयाग शुक्ला – कवि , डां नितिन शाक्य अंडमान एन्ड निकोबार एसडीएम ओर उनकी टीम जिन्होंने दिल्ली कोविड-19 में मनोरतना कैंप चलाया जहाँ घरो घरो जाके इन्होने अपनी टीम के साथ सबको कोरोना से बचने के उपाय बताए, साथ ही दिल्ली के हर एक करोना योद्धा सीविल डिफेन्स वालंटिर, हर डिस्ट्रिक्ट से वार्डन , एसडीएम साउथ ईस्ट गौरव सैनी ओर तहसीलदार पी एन सीलवाराज साउथ ईस्ट दिल्ली, सीआरपीएफ डीआई जी दीलीप, डिप्टी चीफ वार्डन , आर्मी ऑफिसर , एडवोकेट , समाज सेवक , डीकेएसडी लाडली फाउंडेशन से सुल्ताना , रचना ओर कई बड़ी हस्तियो ने शिरकत की ओर उनको प्रेरणा अवार्ड से सम्मानित भी किया गया।आपको बता दे क्या है यह प्रेरणा अवार्ड नेहा धामी ओर तपस दास द्वारा उन्हे दिया गया जिन्होने कोरोना काल में कई जरूरतमंदो की मदद की। इस अवार्ड से देश के हर एक कोने से कोरोना योद्धा को सम्मानित किया गया, कई संस्थानों ने एक निर्णायक भूमिका निभाई थी। उस सार्थक प्रयास की वजह से इस महामारी के दौर में भी किसी ने उम्मीद नहीं खोई। अब उन सभी असल हीरोज़ को सम्मान देने के लिए नेहा धामी ने प्रेरणा अवार्ड से कार्यक्रम आयोजित किया। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की भारी कमी देखने को मिली थी। उस मुश्किल समय में पुलिस, सिविल डिफेन्स, पत्रकार, डाक्टर ने बेहतरीन काम किया था।

कम समय में कई जगहों पर सफलतापूर्वक ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई थी। इसलिए उन्हें आज प्रेरणा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। तो वही जब मीडियाकर्मियों से कार्यक्रम आयोजक ने बात की तो उन्होंने बताया कि यह प्रेरणा अवार्ड उन योद्धाओ के लिए है जिन्होंने अपनी परवाह ना करके देश के लिए दिन रात ड्यूटी में डटे रहे तो वह इन योद्धाओ को सम्मानित करके धामी ने देश के हर एक नागरिक को इनसे सिखने की प्रेरणा दी। दिल्ली के ईस्ट आफ कैलाश स्थित आर्य सभागार में 26/11 में जान गंवाने वाले शहीदों और मृतकों की याद में सामाजिक संगठनों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर समाजसेवी नेहा धामी ने कहाकि हर दौर में किसी न किसी रूप में आपात स्थिति का सामना लोगों करना पड़ता रहा है। कभी 26/11 का आतंकी हमला होता है, तो कभी कोरोना महामारी, फिर सुनामी व आतंकी हमले का सामना करता होता है. ऐसी घटनाएं हैं हमें ये बताती हैं कि सभी को आपसी सहयोग से रहने की जरूरत है. ताकि आपदा के दौर में एक—दूसरे का साथ देकर कठिन से कठिन चुनौतियों को पर कर सकें। एक—दूसरे के दर्द में सहभागी बन सकें। समाजसेवी नेहा धामी के मुताबिक 26/11 आतंकी हमले ने जहां दुनिया को हिलाकर दख दिया था। कोरोना महामारी ने न केवल लाखों लोगों की जान चली गई बल्कि संपूर्ण विश्व को आर्थिक, सामाजिक, मानसिक व अन्य स्तरों पर कमजोर करने का काम किया। उन्होंने कहा यही वजह है कि अभी कोरोना का असर भले ही कम है, लेकिन उसके इंसान पर दुष्प्रभाव को भूलने की जरूरत नहीं है।बता दें कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद पहुंचाने वाले कोरोना योद्धाओं को प्रेरणा अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की भारी कमी देखने को मिली थी. कार्यक्रम के दौरान अहसास फाउंडेशन व अन्य संगठनों के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर सभी का उत्साहवर्धन किया। वहीं जादूगर सम्राट शंकर ने अपनी जादुई कला से लोगों को अचंभित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *