विनोद कुमार जैन
बक्सवाहा:- नगर के बस स्टैंड अटल भवन के सामने बीस दिसंबर से तईस दिसंबर तक होने वाले चौबीस कुंडीये गायत्री महायज्ञ का शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया, पूजन पीठ पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती किरण बृजगोपाल सोनी के द्वारा पूजन किया गया, दमोह से पधारे संभागीय प्रभारी पंडित महेश बादल, जिला समन्वयक पंडित बीपी गर्ग ने पूजन क्रम को संपन्न करते हुए बताया कि यज्ञ के पूर्व भूमि पूजन क्यों किया जाता है।
यज्ञ स्थल की भूमि के कुसंस्कार हटाने एवं संस्कार जगाने का मुख्य उद्देश्य भूमि पूजन का होता है साथ ही इस अवसर पर यज्ञ की धर्म ध्वजा फहराई जाती है जिसका अर्थ होता है कि यह भूमि यज्ञ संपन्न होने तक साफ एवं स्वच्छ रखते हुए पवित्रता बनाई रखी जाए, दमोह जिले से पधारे व्यवस्थापक पंकज हर्ष श्रीवास्तव ने संक्षेप में गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्री राम शर्मा आचार्य गायत्री परिवार का जीवनवृत बताते हुये कहा कि उन्होंने अखंड ज्योति पत्रिकाओं मे जो समय समय भविष्यवाणी की है वह क्रमशः देखने मे आ रही है जैसे आने बाले समय मे शासन व्यवस्था पंचायते संभालेगी, राजनीति मे महिलाओं का पचास पर्सेन्ट आरक्षण होगा। जातियों का भेदभाव खत्म होगा, भारत पुन:विश्व गुरू बनेगा।
कार्यक्रम मे जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मोती यादव, पं. राजकिशोर तिवारी, संजय दुवे, सुरेंद्र प्रजापति रमेश जमींदार, महेन्द्र साथी, राजेश खरे, पार्षद प्रतिनिधि अरविंद तिवारी, जगदीश नापित, की उपस्थिति रही।
आभार प्रदर्शन बकस्वाहा के गायत्री परिवार शाखा के कार्यवाहक रधुवीर प्रसाद सोनी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुरेश खरे ने किया। दमोह से युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष भूपेंद्र तिवारी मीडिया प्रभारी सुरेश नामदेव महिला अभियान प्रभारी श्रीमती चंद्रकांता खरे श्रीमती सुधा गुप्ता श्रीमती अनीता नामदेव श्रीमती इंदु लता खरे कुमारी आशी गुप्ता एवं लखन शुक्ला इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।