बॉलीवुड अभिनेत्री मोनिका रावण हिट पंजाबी सांग हैल राइजर में की अभिनय
संवाददाता, नई दिल्ली : हनी महाजन

अभिनेत्री मोनिका रावण जो अब इन दिनों मुंबई में रहती है, मोनिका पेशे से डॉक्टर भी है लेकिन इन दिनों फ़िल्मी जगत में अपना करियर बना चुकी है, मोनिका रावण ने हिंदी और पंजाबी गानों के साथ साथ कई अहम फिल्मों में भी काम कर चुकी है, हिंदी फ़िल्मों पंजाबी फ़िल्मों व पंजाबी गानों की कलाकार मोनिका रावण का एक नया पंजाबी गाना “हैल राईजर“ हाल ही में रिलीज़ हुआ है इस गाने को पंजाबी इंडस्ट्री की मशहूर गायकार गुरलेज अख़्तर ने गाया है जो कि एक दिग्गज नाम है जिन्होंने अब तक हज़ारों गाने गाए हैं और इस गाने को डायरेक्ट किया है ज्योत ने वही इसका संगीत दिया है डेवि सिंह ने मोनिका ने इस गाने में बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी है, इनका गाना देखते ही देखते लाखों लोगों के दिल में बस गया और इस गाने ने यूट्यूब पर धूम मचा रखी है ।मोनिका से हमारी ख़ास बात चीत में उन्होंने हमें बताया कि इस गाने की शूटिंग पंजाब में हुई थी व इस गाने को शूट करने में पूरे दो दिन लग गए है,मोनिका को बचपन से ही एक्टिंग व डांसिंग का काफ़ी शौक़ था लेकिन मध्यम वर्गीय परिवार से होने के कारण उन्हें कभी कोई ख़ास मौक़ा नहीं मिल पाया । उन्होंने अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद एंटरटेनमेंट फ़ील्ड में आने का निर्णय किया व इसमें सफल रही । मोनिका ने काफ़ी हिंदी फ़िल्में जैसे वनडे जस्टिस डिलिवर्ड, विराम,नोटि गैंग में काम किया है, मोनिका इस समय चंडीगढ़ में अपने दूसरे गानों की शूटिंग में व्यस्त हैं । उनकी आने वाली फ़िल्म पंजाबी फ़िल्मों की शूटिंग के लिए वह जल्द भारत से बाहर जा रही है
